सोशल संवाद/डेस्क: Bihar Election की तारीखों का ऐलान हो गया है। 2 फेज में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। चुनाव के ऐलान के बाद सियासी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं। बयानबाजी भी तेज हो गई है। राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने अपने X पर NDA की विदाई की बात कही है। इधर, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है।
यह भी पढ़ें: बंगाल में तुष्टिकरण और हिंसा तृणमूल कांग्रेस का धंधा बन गया है — वीरेंद्र सचदेवा
Bihar में राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
राबड़ी आवास के बाहर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। मसौढ़ी से RJD विधायक Rekha Paswan पर कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कार्यकर्ता विधायक को हटाने की मांग कर रहे हैं। लोग रेखा हटाओ, मसौढ़ी बचाओ के पोस्टर लेकर राबड़ी आवास के बाहर डटे हैं। विधायक के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।
लोगों का कहना है कि हम अपने नेता से मिलने आए हैं। वो हमेशा हमारी बात सुनते हैं। इस बार भी उन्हें हमारी बात माननी ही पड़ेगी।
लालू यादव का NDA पर तंज
बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर सियासी वार कर रहे हैं। 6 नवंबर और 11 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होनी है।
इसको लेकर राजद के सुप्रीमो लालू यादव ने अपने X पर लिखा है- छह और ग्यारह, NDA नौ दो ग्यारह।
मौका मिला तो गांव से शुरुआत करूंगी- मैथिली ठाकुर
लोकगायिका और भक्ति संगीत गायिका मैथिली ठाकुर ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनके चुनाव लड़ने को लेकर चल रही चर्चाओं पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह भी इन खबरों को टीवी पर देख रही हैं, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है। मैथिली ठाकुर ने कहा, “मैं भी ये सब बातें टीवी पर देख रही हूं। हाल ही में मैं बिहार गई थी, जहां मेरी मुलाकात नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से हुई। हमने बिहार के भविष्य को लेकर चर्चा की।
Bihar को दहाड़ने वाला CM चाहिए- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा, “हम ऐसा मुख्यमंत्री नहीं चाहते जो भीख मांगे, हमें ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो शेर की तरह दहाड़े। 14 नवंबर की तारीख इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। इस बार वह महागठबंधन की सरकार चाहती है। पिछले 20 सालों में उन्होंने बिहार को अपराध, भ्रष्टाचार, अफसरशाही, तानाशाही और घोटालों के अलावा कुछ नहीं दिया। बिहार की जनता अब तंग आ चुकी है। मौजूदा मुख्यमंत्री अब अपने होश में नहीं हैं।
ओवैसी ने पुलिस को हिजड़ा बताया
वैशाली के महुआ में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस हिरासत में जान गंवाने वाले नासिर शाह की मौत पर बिहार पुलिस पर हमला बोला। उन्होंने कहा सोमवार को वैशाली में पुलिस को हिजड़ा बताया है।
ओवैसी ने कहा कि, ‘नासिर को पुलिस उठा ले गई और थाने में मौत हुई है, ये बहादुरी नहीं। आप हिजड़ा हैं और इसका इंसाफ अल्ला ताला करेगा। जनता इस नाइंसाफी का जवाब वोट से देगी।’










