November 24, 2024 1:24 am

भाजपा फरवरी 2025 में दिल्ली सरकार मे आ रही है और हम पहली कैबिनेट बैठक में सभी कांट्रैक्ट कर्मियों को स्थाई रोज़गार देने का प्रस्ताव रखेंगे – वीरेन्द्र सचदेवा

वीरेन्द्र सचदेवा

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल के नाम पर दिल्ली में चल रही आतिशी मार्लेना सरकार एक संवेदनहीन सरकार है और लगातार गरीबों एवं दिल्ली सरकार के कांट्रैक्ट कर्मियों के साथ विश्वासघात कर रही है।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने सिविल डिफेंस वॉलंटियरस/ बस मार्शल सहित हजारों कांट्रैक्ट कर्मी पहले बिना प्रशासनिक नियमों का पालन किया और फिर जांच शुरू होने पर उनको आकसमिक रूप से बर्खास्त कर उन कर्मियों के जीवन से खिलवाड़ किया।

यह भी पढ़े : कल शाहदरा में हुआ जहां जिस व्यक्ति की हत्या हुई उस पर 14 अपराधिक मामले चल रहे हैं और उसी के परिचित ने मात्र 70 हजार के लिए डबल मर्डर करा दिया – वीरेन्द्र सचदेवा

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की यह खेदपूर्ण है की दिल्ली के उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना ने सिविल डिफेंस वॉलंटियरस/ बस मार्शलों को 1 नवम्बर से बहाल करने का आदेश दिया पर आतिशी मार्लेना सरकार ने आज 2 नवम्बर तक भी इन वॉलंटियरस को बहाल करने का संवैधानिक प्रशासनिक प्रस्ताव तैयार नही किया। ऐसे में साफ है की केजरीवाल – आतिशी सरकार की इन वॉलंटियरस को बहाल करने की या नियमित करने की मंशा ही नही है और यदि आज कोई प्रस्ताव बना देंगे तो अगर “आप” पुनः सत्ता में आ गई तो इन्हे मार्च में फिर बर्खास्त कर देगी।

सचदेवा ने घोषणा की है कि यदि कल 3 नवम्बर की शाम तक केजरीवाल – आतिशी सरकार सिविल डिफेंस वॉलंटियरस/ बस मार्शलों को प्रदूषण ड्यूटी पर लगाने और उनका वेतन हैड़ तय करने का आदेश नही जारी करेगी तो दिल्ली भाजपा मुख्यंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना का घेराव करेंगे। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की भाजपा फरवरी 2025 में दिल्ली सरकार मे आ रही है और हम पहली कैबिनेट बैठक में सभी कांट्रैक्ट कर्मियों को स्थाई रोज़गार देने का प्रस्ताव रखेंगे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल