सोशल संवाद/जमशेदपुर : केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को पेश किये गये अंतरिम बजट को भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने अभूतपूर्व बताया. उन्होंने कहा कि भविष्य के सशक्त भारती की बुनियाद रखने वाला यह बजट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर चलते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार में पिछले 10 वर्षों में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है. बजट भारत की प्रगति की गति को और तेज करने वाला है.
यह बजट बेहतर भविष्य बनाने में काफी मददगार साबित होगा. इसमें हर तबके के लोगों को अवसर मिलेगा. जनता के बीच बजट को लेकर जैसी उम्मीद की गयी थी, वैसा ही यह बजट है. इस बजट में विकसित भारत के लिए स्थापित किये गये सभी चार स्तंभों किसान, युवक, गरीब और महिलाएं शामिल है. पिछले 10 सालों में सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे है. 2047 तक विकसीत राष्ट्र बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. इस बजट में गरीब से लेकर किसान, युवा और महिला तक को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है.