---Advertisement---

BMW सवार युवक ने बीच सड़क पेशाब किया, गिरफ्तार:पुलिस बोली- नशे में था; आरोपी ने वीडियो जारी कर कहा- शॉरी शिंदे साहिब

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
BMW सवार युवक ने बीच सड़क पेशाब किया

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : पूणे के येरवडा इलाके में शनिवार को BMW सवार एक युवक ने बीच सड़क कार खड़ी कर डिवाइडर पर पेशाब कर दिया। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक लग्जरी BMW कार से उतरता है, ट्रैफिक जंक्शन पर खुलेआम पेशाब करता है। इसके बाद युवक मुस्कुराते हुए गाड़ी में बैठकर फरार हो जाता है। घटना के दौरान किसी राहगीर ने ये वीडियो बनाया। इस दौरान दोनों युवक मुस्कुराते दिख रहे हैं। वीडियो की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाशी शुरू की। कुछ ही देर में पेशाब करने वाले युवक के साथ मौजूद उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया।

यह भी पढ़े : ट्रंप के टैरिफ वाले बयान पर बोली कांग्रेस- मोदी सरकार अमेरिका के सामने आत्मसमर्पण कर रही

पुणे पुलिस के मुताबिक कार में बैठा युवक का साथी भाग्येश ओसवाल था, जबकि पेशाब करने वाला गौरव आहूजा। भाग्येश को पूणे से और गौरव को सतारा के कराड से गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी नशे में थे। वीडियो में भाग्येश के हाथ में बीयर की बोतल भी दिख रही है। दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

क्राइम ब्रांच ने कई धाराओं में मामला किया दर्ज

येरवडा थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रवीन्द्र शेलके ने बताया कि वीडियो की जानकारी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों पर सार्वजनिक अशिष्टता, लापरवाह ड्राइविंग और सार्वजनिक स्थान पर खतरा पैदा करने जैसी धाराएं लगाई गई हैं।

डीसीपी हिम्मत जाधव ने बताया कि आज सुबह एक युवक ने अपनी कार सड़क के बीच में खड़ी कर दी और अश्लील हरकतें कीं। येरवडा पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 270, 281, 285 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

गौरव आहूजा ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी फरार युवक गौरव आहूजा ने सोशल मीडिया पर 23 सेकेंड का एक वीडियो बनाकर हरकत के लिए माफी मांगी। उसने कहा- कल की घटना के लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूं। मैं पुणे, महाराष्ट्र और भारत के लोगों से वाकई माफी मांगता हूं। मैं पुलिस विभाग और शिंदे साहब से माफी मांगता हूं। कृपया मुझे माफ करें और मुझे एक मौका दें, ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा। उसने सरेंडर करने की भी बात कही।

घटना के बाद कोल्हापुर गया था आरोपी 

घटना के बाद गौरव आहूजा 8 मार्च को पुणे से कोल्हापुर चला गया। कोल्हापुर सिटी में एंट्री से पहले उसने अपनी BMW कार रोकी और धारवाड़ जाने के लिए दूसरी कार किराए पर लेने के लिए एक स्थानीय ऑटो-रिक्शा चालक की मदद ली।

ड्राइवर को कैमरा पकड़ाया, माफी का वीडियो बनाया 

हालांकि, संकेश्वर पहुंचने पर उन्होंने अचानक अपना मन बदल दिया और ड्राइवर से पुणे वापस जाने के लिए कहा। यरवदा लौटने पर उन्होंने ड्राइवर से माफी मांगने का वीडियो बनाने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से पहले अपने दोस्तों के बीच प्रसारित किया।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट