September 27, 2023 3:52 am
Advertisement

WhatsApp के जरिए ऐसे करें बुक टिकट, लाइन में लगने की नहीं

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : मेट्रो में सफर के लिए टिकट खरीदने के झंझट से अब WhatsApp के जरिए छुट्टी मिलने वाली है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बीते दिनों एक QR-आधारित टिकटिंग सेवा की घोषणा की है, जिसके साथ वॉट्सऐप यूजर्स को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर टोकन नहीं खरीदना होगा। नई वॉट्सऐप सेवा के साथ यूजर्स लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप के जरिए फटाफट टिकट बुक कर सकते हैं और उन्हें लाइन में लगने वाले वक्त और मेहनत दोनों से छुट्टी मिल जाएगी।

DMRC की ओर से लागू किया गया नया टिकटिंग सिस्टम सभी मेट्रो लाइन्स पर लागू नहीं है और यह सुविधा अभी केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए उपलब्ध है। एजेंसी ने एक ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। यानी कि अब यात्री इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चुनिंदा मेट्रो स्टेशंस तक बिना मेट्रो कार्ड टोकन्स लिए अपना सफर शुरू कर सकते हैं। बता दें, दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन नई दिल्ली स्टेशन मेट्रो स्टेशन और द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के बीच चलती है।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें