सोशल संवाद /डेस्क: कैंसर एक ऐसी बीमारी है.जो की शरीर के अंदर कोशिकाएं असामान्य रूप से विभाजित होता है और ये किसी भी उम्र में हो सकता है. खासकर Leukemia कैंसर बच्चों ज्यादातर होता है.वक्त पर इसका इलाज न होने से जानलेवा साबित हो सकता है.
तो आइए जानते है Leukemia कैंसर लक्षण
क्या हैं इसके लक्षण?
बच्चों में ल्यूकेमिया के शुरुआती लक्षणों में, बिना किसी कारण के बार-बार थकान महसूस करना, अक्सर इन्फेक्शन का शिकार होना, आसानी से नील पड़ना या ब्लीडिंग होना, जोड़ों या हड्डियों में दर्द, लिम्फ नोड्स में सूजन और अकारण वजन कम होना शामिल हैं। बच्चों में इनमें से एक या एक से अधिक लक्षण नजर आना, किसी अन्य बीमारी का संकेत भी हो सकते हैं, लेकिन अगर ये लक्षण लगातार बने रहें या स्थिति बिगड़ने लगे, तो डॉक्टर से इस बारे में सलाह लेना आवश्यक हो जाता है.
कैसे लगा सकते हैं ल्यूकेमिया का पता?
ल्यूकेमिया का जल्द से जल्द पता लगाने के लिए नियमित जांच और स्क्रीनिंग काफी महत्वपूर्ण हैं.बच्चों में ऐसी गंभीर बीमारियों का पता लगाने के लिए बाल रोग विशेषज्ञ अक्सर बच्चों के वार्षिक शारीरिक परीक्षण के दौरान उनका ब्लड टेस्ट करते हैं, जिसमें रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स, प्लेटलेट्स आदि में कोई असामनता तो नहीं है, इस पर ध्यान दिया जाता है. इनकी असामान्य मात्रा यानी व्हाइट ब्लड सेल्स की अधिक मात्रा, रेड ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स की मात्रा कम होना ल्यूकेमिया की ओर संकेत करती है.
शारीरिक बदलावों के साथ-साथ माता-पिता को बच्चों में होने वाले भावनात्मक बदलावों पर भी ध्यान देना चाहिए. बच्चे द्वारा बार-बार दर्द या थकान की शिकायत, भूख में बदलाव या शरीर में पीलापन नजर आने पर, किसी बाल विशेषज्ञ से संपर्क करना सबसे बेहतर विकल्प होता है. अपने पारिवारिक मेडिकल इतिहास के बारे में जानकारी होना भी काफी महत्वपूर्ण होता है.परिवार में किसी नजदीकी रिश्तेदार को कैंसर होना, बच्चों में इसके खतरे को बढ़ा देता है. जेनेटिक कारणों से ल्यूकेमिया का खतरा बच्चों में अधिक रहता है. इसलिए अपने परिवार के मेडिकल इतिहास के बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं ताकि बच्चे में मौजूद इसके रिस्क फैक्टर्स का बेहतर तरीके से मूल्यांकन हो पाए.
बच्चों से बात करें…
इन बातों के अलावा, अपने बच्चे के साथ खुलकर बात-चीत करना भी काफी महत्वपूर्ण है. अपने बच्चे को प्रोत्साहित करें कि वे किसी भी परेशानी या चिंता के बारे में आपसे बेझिझक बात कर सकते हैं. शरीर में होने वाले किसी बदलाव के बारे में या उनके साथ भावनात्मक रूप से कोई बदलाव हो रहा हो, इन बातों के बारे में वक्त पर पता लगाने से, ल्यूकेमिया का शीघ्र पता लगाने में मदद मिल सकती है.
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपके बच्चे के साथ कोई परेशानी है, तो बेझिझक डॉक्टर से संपर्क करें. ल्यूकेमिया का शीघ्र पता लगाने के लिए बच्चों में हो रहे बदलावों के प्रति सतर्क रहना काफी आवश्यक है. इसका जल्द से जल्द पता लगाने से, इसके बेहतर इलाज का संभावना बढ़ जाती है.सतर्क और सक्रिय रहकर, हम ल्यूकेमिया से प्रभावित बच्चों के लिए बेहतर संभव परिणाम सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं.
सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन जनवरी के महिने में…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : आज पुस सांकराइत के दिन आदिवासी कुड़मी समाज हुरलुंग गाँव…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और युगांतर भारती के संयुक्त तत्वावधान…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल में रविवार…
सोशल संवाद / जमशेदपुर : सी पी समिति विद्यालय परिवार का वार्षिक वनभोज सह मिलन…