October 15, 2024 3:02 am

चंपई सोरेन दिल्ली से आज पहुंचेंगे राँची, JMM से देंगे इस्तीफा

चंपाई सोरेन

सोशल संवाद / डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को दिल्ली से वापस रांची लौट रहे हैं. जिसके बाद वे झामुमो की प्रथामिक सदस्यता और मंत्रीमंडल से त्यागपत्र देंगे. चंपाई सोरेन ने कहा कि वे दिल्ली से लौटकर सीधे इस्तीफा सौंपेंगे. वहीं 30 अगस्त को वे रांची में ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

यह भी पढ़े : कई काम करवाना है और जो काम शुरू हो गये हैं, उन्हें पूरा करवाना है – सरयू राय

जानकारी हो की मंगलवार को पूर्व मुख्मंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले. जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद थे.जिसके बाद हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पेस्ट साझा कर यह जानकारी दी कि चंपाई सोरेन बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. जिसके बाद मीडिया से बात करते समय चंपाई सोरेन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को वे दिल्ली से रांची पहुंचकर सीधे झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंगे.

इसके बाद 30 अगस्त को वे रांची में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.चंपाई सोरेन के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. बता दें कि वे झारखंड के पूर्व मुखंयमंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता रहे हैं.उनके बीजेपी में शामिल होने से झारखंड की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी