December 7, 2024 4:09 am

सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलाधिपति ने जल संसाधन व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से की मुलाकात

सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलाधिपति ने रामदास सोरेन से की मुलाकात

सोशल संवाद / डेस्क : सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के कुलाधिपति प्रभाकर सिंह ने मंगलवार को प्रदेश के जल संसाधन व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की व उनका कुशल क्षेम जाना और उन्हें मंत्री बनने की शुभकामनाएं दी . घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के मंत्री बनने के बाद सोना देवी विश्वविद्यालय के  कुलाधिपति ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय में आमंत्रित भी किया .

यह भी पढ़े : एनटीटीएफ में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शिक्षक गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी अपने मंत्री के स्वागत को आतुर हैं .चूँकि यह उनके अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित है. इस पर विधायक ने कहा कि वह जल्द ही सोना देवी  विश्वविद्यालय आएंगे और विद्यार्थियों व शिक्षकों से रूबरू होंगे. इस मौके पर प्रभाकर सिंह ने कहा की मंत्री बनने के बाद मंत्री रामदास सोरेन से यह उनकी औपचारिक मुलाकात थी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट