---Advertisement---

चांदनी चौक नागरिक मंच ने खारी बावली क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर लोक निर्माण एवं जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह को पत्र लिखकर निरिक्षण दौरा करने का अनुरोध किया

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
चांदनी चौक नागरिक मंच ने खारी बावली क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली : चांदनी चौक नागरिक मंच के महामंत्री प्रवीण शंकर कपूर ने एशिया की विभिन्न खाध पदार्थों की सबसे बड़ी थोक मंडी खारी बावली क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर एक पत्र लिखकर मांग की है की वह क्षेत्रीय सांसद प्रवीन खंडेलवाल और लोक निर्माण विभाग, जल बोर्ड एवं दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ अविलंब इस क्षेत्र का सघन दौरा करके सीवर लाइन सफाई एवं बदलाव, सड़क पुनर्निर्माण और उचित सफाई व्यवस्था का आदेश दें।

यह भी पढ़े : बांदा: आमरण अनशन का दूसरा दिन, जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल का संघर्ष जारी

पत्र की प्रति दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा को भी भेजी गई हैं जिन्होने इस क्षेत्र की उपेक्षा का मुद्दा अक्टूबर 2024 में उठाकर यहां “केजरीवाल के गड्डे” के बोर्ड भी सड़कों पर लगाये थे।

चांदनी चौक नागरिक मंच ने मंत्री प्रवेश साहिब सिंह से कहा है की यह खारी बावली क्षेत्र मूलतः चांदनी चौक विधानसभा में आता है पर बदकिस्मती से आबादी में मुस्लिम बहुल होने से 1998 से इस क्षेत्र से कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी जीतते आ रहे हैं। विधायक भी लगभग एक ही रहे हैं जो अपने क्षेत्र के इस हिन्दू बहुल क्षेत्र की उपेक्षा करते रहे हैं जिसका परिणाम है की बारिश हो ना हो खारी बावली एवं इसकी गलियों में सीवर का मैला सड़कों पर ओवरफ्लो करता रहता है। 2022 के नगर निगम चुनाव के बाद से सफाई व्यवस्था भी लचर हो गई है और पटरियों पर अतिक्रमण अत्याधिक बढ़ गया है।

पत्र में निवेदन किया गया है की मूलतः चांदनी चौक के साथ बल्लीमारन विधानसभा की भी 3-4 गलियों वाले इस खारी बावली क्षेत्र का मंत्री प्रवेश साहिब सिंह अविलंब दौरि कर अधिकारियों को सीवर सफाई एवं बदलाव, सड़क पुनर्निर्माण एवं उचित सफाई वयवसथा का आदेश दें।

जिस क्षेत्र की उपेक्षा है वह दो वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र है जो चर्च मिशन रोड, फतेहपुरी, खारी बावली, नया बांस, गडोदिया मार्किट, गली बताशां, तिलक बाजार, नया बाजार, पीली कोठी, टायर मार्किट से गांधी गली के बीच फैला है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट