सोशल संवाद/डेस्क : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को चुनाव आयोग को लेटर लिखा। यह लेटर चुनाव आयोग का राहुल को भेजे लेटर का जवाब है। दरअसल 12 जून को इलेक्शन कमीशन (EC) ने राहुल को लेटर लिखा था। जिसमें राहुल को विधानसभा चुनाव में धांधली के उनके आरोपों पर चर्चा के लिए बुलाया गया था।
यह भी पढ़े : भारत यात्रा को लेकर अमेरिका की एडवाइजरी पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति
अब 13 दिन बाद राहुल तो EC से मिलने नहीं गए लेकिन कांग्रेस की तरफ से जवाबी खत भेज दिया गया। जिसमें पार्टी की मांग है कि उन्हें महाराष्ट्र चुनाव में वोटर्स लिस्ट की डिजिटल कॉपी दी जाए। साथ ही वोटिंग डे की वीडियोग्रॉफी उपलब्ध कराएं। कांग्रेस ने कहा, अगर एक हफ्ते के अंदर चुनाव आयोग उन्हें डेटा भेज देता है तो वह उसकी जांच-पड़ताल करके EC से चर्चा के लिए तैयार हैं।