सोशल संवाद / जमशेदपुर : मानवाधिकार संगठन हेल्पिंग कॉर्प्स ने झारखंड सरकार के शिक्षा व निबंधन मंत्री श्री राम दास सोरेन और जमशेदपुर विधायक सरयू राय से मुलाकात की। इस दौरान, उन्होंने मंत्री और विधायक से सामाजिक कार्यों में सहयोग की अपील की और आयुषी चावला प्रकरण पर मृतिका को न्याय दिलाने व निष्पक्ष जांच की अपील की।

मंत्री राम दास सोरेन ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया, जबकि विधायक सरयू राय ने भी संबंधित पदाधिकारी को निष्पक्ष जांच के लिए निर्देश दिया। यह मुलाकात हेल्पिंग कॉर्प्स के प्रतिनिधिमंडल और झारखंड सरकार के बीच सामाजिक कार्यों में सहयोग और न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में हेल्पिंग कॉर्प्स के अध्यक्ष विशाल गंभीर, उपाध्यक्ष मनोज चावला,जमशेदपुर जिला सचिव अभिषेक राव, लक्ष्मण दत्ता व मृतिका के संबधी अभिषेक चावला मुख्य रूप से मौजूद थे।