सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप में स्थित एसबीआई बैक के दो एटीएम से रूपये निकासी कार्य लगभग एक महिना से ठप है। एटीएम से रूपये निकासी नही होने से एसबीआई के ग्राहक एवं क्षेत्रवासी परेशान हो रहै है। 10किलोमीटर के दायरे में बोलानी एसबीआई एकलौता बैंक है। इस बैंक में दो पंचायत के क्षेत्रवासियों सहित बोलानी सेल कर्मचारी, ठेकाकंपनी के कर्मचारियों ,सीआईएसएफ जवान,के साथ साथ सीमावर्ती झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो का एकाउंट बोलानी एसबीआई में है।
यह भी पढ़े : क्रिस्टल कंपनी में मजदूरों का धरना जारी, मूलभूत अधिकारों की अधूरी सहमति पर विरोध
क्षेत्रवासियों की माने तो बोलानी एसबीआई के एटीएम में बराबर कुछ ना कुछ समस्या होते रहती है। एसबीआई का कार्ड स्वीप मशीन कई महिनो से खराब था,समाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा टियुट कर उच्च अधिकारियोंके को शिकायत देने के बाद स्वीप मशीन मे सुधार हुआ।बोलानी एसबीआई ग्राहको को बेहतर को सेवा देने में असफल है।