January 26, 2025 5:16 pm

बोलानी टाउनशिप में एसबीआई बैंक के स्थित दो एटीएम से रूपये निकासी ठप होने से ग्राहक परेशान

बोलानी टाउनशिप में एसबीआई बैंक के स्थित दो एटीएम से रूपये निकासी ठप होने से ग्राहक परेशान।

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप में स्थित एसबीआई बैक के दो एटीएम से रूपये निकासी कार्य लगभग एक महिना से ठप है। एटीएम से रूपये निकासी नही होने से एसबीआई के ग्राहक एवं क्षेत्रवासी परेशान हो रहै है। 10किलोमीटर के दायरे में बोलानी एसबीआई एकलौता बैंक है। इस बैंक में दो पंचायत के क्षेत्रवासियों सहित बोलानी सेल कर्मचारी, ठेकाकंपनी के कर्मचारियों ,सीआईएसएफ जवान,के साथ साथ सीमावर्ती झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो का एकाउंट बोलानी एसबीआई में है।

यह भी पढ़े : क्रिस्टल कंपनी में मजदूरों का धरना जारी, मूलभूत अधिकारों की अधूरी सहमति पर विरोध

क्षेत्रवासियों की माने तो बोलानी एसबीआई के एटीएम में बराबर कुछ ना कुछ समस्या होते रहती है। एसबीआई का कार्ड स्वीप मशीन कई महिनो से खराब था,समाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा टियुट कर उच्च अधिकारियोंके को शिकायत देने के बाद स्वीप मशीन मे सुधार हुआ।बोलानी एसबीआई ग्राहको को बेहतर को सेवा देने में असफल है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण