---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थी पर अब साइबर ठग की नजर, आपका भी अकाउंट कर सकते हैं खाली

By Annu kumari

Published :

Follow
Cyber ​​Literacy- One call can empty your bank account

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक और परेशानी सामने आई है। साइबर ठग अब मंईयां सम्मान योजना को अपना मोहरा बना रहे हैं। फर्जी वॉट्सएप अकाउंट बनाकर मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से जालसाजी का प्रयास किया जा रहा है।

झारखंड माइया सम्मान योजना के लभुकों पर अब साइबर ठगों की अब नजर है। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लाभुकों एवं पदाधिकारियों को कॉल कर साइबर ठग लाभुकों की सूची एवं अन्य जानकारी की मांग कर रहे हैं।कॉल करने वाला व्यक्ति उपायुक्त का प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर भी जानकारी साझा करने हेतु दबाव बना रहा है।जिला प्रशासन इस प्रकार की गतिविधि को लेकर आम नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या संदेश के झांसे में न आएं।

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ अज्ञात व्यक्ति रांची डीसी कार्यालय का नाम लेकर झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के लाभुकों से खाते आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी की मांग कर रहे हैं। इस क्रम में कॉल करने वाला व्यक्ति उपायुक्त का प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर भी जानकारी साझा करने हेतु दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा की ऐसा कोई भी कॉल आने पर किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या योजना संबंधी जानकारी अज्ञात व्यक्ति से साझा नहीं करें।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन या किसी भी सरकारी कार्यालय द्वारा इस प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी टेलीफोन अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से नहीं मांगी जाती है। यह एक सुनियोजित साइबर फ्रॉड प्रतीत हो रहा है, जिसकी सूचना साइबर सेल को दी जा चुकी है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे जागरूक रहें, सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की ठगी से स्वयं को सुरक्षित रखें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment