September 14, 2024 11:00 am

केकेआर के बल्लेबाज को आउट करने के पीछे था धोनी का मास्टरमाइंड प्लान

अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे  के अर्धशतक और दोनों के बीच तेजतर्रार अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स  को 49 रन से हराकर अंक तालिक में टॉप पर पहुंचा दिया।रहाणे 29 गेंद में नाबाद 71रन पांच छक्के, छह चौके और दुबे 21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 56 ने भी अर्धशतक जड़ा।

सुपरकिंग्स ने अंतिम आठ ओवर में 126 रन जुटाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय 26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके)और रिंकू सिंह 33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी।

इस मैच में भी धोनी की कप्तानी और रणनीति का अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनके 2 विकेट 2 ओवर के अंदर ही गिर गए थे।केकेआर के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी जगदीशन नारायण और सुनील नरेन की निभाई थी। सबसे पहले नरेन को आकाश सिंह ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर केकेआर को तगड़ा झटका दिया था। फिर दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे  ने जगदीशन नारायण को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को दूसरा झटका दिया था।

लेकिन जिस तरह से जगदीशन को आउट किया गया। उसके पीछे धोनी की प्लानिंग का ही हाथ था।दरअसल जैसे ही तुषार ने जगदीशन नारायण को थर्ड मैन पर जडेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया। वैसे ही गेंदबाज ने धोनी की ओर देखकर इशारा किया।

तुषार ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया। उससे साफ हो गया कि धोनी की सूझबूझ के कारण ही जगदीशन आउट हुए।बता दें कि कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने भी इस ओर इशारा किया।

 

 

 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी