September 23, 2023 1:04 pm
Advertisement

केकेआर के बल्लेबाज को आउट करने के पीछे था धोनी का मास्टरमाइंड प्लान

Advertisement

अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे  के अर्धशतक और दोनों के बीच तेजतर्रार अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स  को 49 रन से हराकर अंक तालिक में टॉप पर पहुंचा दिया।रहाणे 29 गेंद में नाबाद 71रन पांच छक्के, छह चौके और दुबे 21 गेंद में 50 रन, दो चौके, पांच छक्के के बीच तीसरे विकेट की सिर्फ 32 गेंद में 85 रन की साझेदारी से सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 235 रन बनाए जो ईडन गार्डन्स पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 56 ने भी अर्धशतक जड़ा।

सुपरकिंग्स ने अंतिम आठ ओवर में 126 रन जुटाए। इसके जवाब में नाइट राइडर्स की टीम जेसन रॉय 26 गेंद में 61 रन, पांच छक्के, पांच चौके)और रिंकू सिंह 33 गेंद में नाबाद 53, तीन चौके, चार छक्के के अर्धशतकों के बावजूद आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी।

Advertisement

इस मैच में भी धोनी की कप्तानी और रणनीति का अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल जब केकेआर की टीम बल्लेबाजी करने आई तो उनके 2 विकेट 2 ओवर के अंदर ही गिर गए थे।केकेआर के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी जगदीशन नारायण और सुनील नरेन की निभाई थी। सबसे पहले नरेन को आकाश सिंह ने पहले ही ओवर में बोल्ड कर केकेआर को तगड़ा झटका दिया था। फिर दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे  ने जगदीशन नारायण को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराकर केकेआर को दूसरा झटका दिया था।

लेकिन जिस तरह से जगदीशन को आउट किया गया। उसके पीछे धोनी की प्लानिंग का ही हाथ था।दरअसल जैसे ही तुषार ने जगदीशन नारायण को थर्ड मैन पर जडेजा के हाथों कैच कराकर आउट किया। वैसे ही गेंदबाज ने धोनी की ओर देखकर इशारा किया।

Advertisement

तुषार ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया। उससे साफ हो गया कि धोनी की सूझबूझ के कारण ही जगदीशन आउट हुए।बता दें कि कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने भी इस ओर इशारा किया।

 

 

Advertisement

 

Advertisement
Our channels

और पढ़ें