February 7, 2025 1:03 am

उत्क्रमित मध्य विद्यालय हातिया में जिला विधिक जागरूक अभियान मनाया गया

उत्क्रमित मध्य विद्यालय हातिया में जिला विधिक जागरूक अभियान मनाया गया

सोशल संवाद / डेस्क ( रिपोर्ट-दीपक महतो ): माननीय झालसा और आदरणीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव महोदय तौसीफ मिराज सर के दिशानिर्देशानुसार पर को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हातिया में विधिक जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया।इस कार्यक्रम में पी एल वी कुमुद रंजन महतो ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित कर जागरूकता अभियान के बारे में विस्तृत रूप से वर्णन कर बताये जिसमें कार्यक्रम का आयोजन अतिआवश्यक मानते हुए नशामुक्त भारत, बाल विवाह पर रोकथाम के लिए सभी वर्गो को जागरूक होना होगा।

यह भी पढ़े : भुइयाडीह 150 घर तोड़े जाने मामले पर 20 अक्टूबर से सुनवाई से पहले DC व सचिव दायर करे शपथ : सरयू राय

दिव्यागं बच्चो को मौलिक अधिकार दिलाने के लिए और उनके आवश्यक कागजात बनाने के लिए सदर अस्पताल शिविर पर उपस्थित होकर शर्टिफिकेट बनाने और सभी को योजनाओं का उचित लाभ लेने की अपील की। साथ ही असहाय बच्चो को पालन-पोषण के अंतर्गत मिलने वाले सहायतार्थ राशि का लाभ प्राप्त करने प्रेरित किया गया।इस कार्यक्रम पर उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक महोदय दिलीप गोराई सर और सहायक अध्यापक शंकर महतो,सहायक अध्यापिका लतिका,महतो,संजू महतो,एवं सुनंदा कुमारी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया  ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण