March 19, 2025 5:43 pm

वित्तीय समावेशन के प्रमुख संकेतकों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

वित्तीय समावेशन के प्रमुख संकेतकों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक

सोशल संवाद / डेस्क : आज दिनांक 18 फरवरी 2025, मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में वित्तीय समावेशन के प्रमुख संकेतकों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में वित्तीय सेवा विभाग, नई दिल्ली के अवर सचिव जॉय सक्सेना की उपस्थिति रही। बैठक का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार जी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

यह भी पढ़े : दिल्ली भगदड़- तीन सरकारी बयान, उलझी जांच:पुलिस बोली- दो ट्रेनों के मिलते-जुलते नाम से भ्रम हुआ, रेलवे बोला- एक व्यक्ति के फिसलने से स्थिति बिगड़ी

बैठक की शुरुआत जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय जी द्वारा जॉय सक्सेना का गुलदस्ता और शाल भेंट कर स्वागत करने से हुई। इसके पश्चात जॉय सक्सेना जी की अनुमति से अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा बैठक की शुरुआत की गई। बैठक के दौरान आकांक्षी जिले के प्रदर्शन का विस्तृत विवरण डीडीएम नाबार्ड जस्मिका बास्के, सभी बैंकों के समन्वयकों तथा जिले के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। बैठक में सिलसिलेवार ढंग से सभी वित्तीय संकेतकों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जॉय सक्सेना जी ने कुछ बैंकों, विशेषकर बंधन बैंक और इंडियन बैंक, को आधार सीडिंग में अपना योगदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। जिले के विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शन लक्ष्य के अनुपात में बेहतर पाया गया। प्रमुख उपलब्धियाँ निम्नलिखित रहीं: जन धन खातों में आधार सीडिंग 90% (कुल 8,87,368 खातों में), ऑपरेटिव CASA 113%, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) 179%, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) 128% और अटल पेंशन योजना (APY) 213%।

जॉय सक्सेना ने जिले के प्रदर्शन की सराहना करते हुए अन्य वित्तीय संकेतकों में और अधिक सुधार करने पर बल दिया। उन्होंने बैंकों और प्रशासन को मिलकर वित्तीय समावेशन को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु निर्देशित किया।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने