December 14, 2024 11:52 am

डा. अजय ने किया ऑटो चालकों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन का वितरण

डा. अजय ने किया ऑटो चालकों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन का वितरण

सोशल संवाद / जमशेदपुर: पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डा. अजय कुमार ने शनिवार को साकची ऑटो स्टैण्ड में ऑटो चालकों के बीच ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किए गए ऑनलाईन आवेदन की कॉपी का वितरण किया. मौके पर डा. अजय कुमार ने कहा कि जमशेदपुर शहर में ऑटो यातायात व्यवस्था का प्रमुख साधन है. ज्यादातर ऑटो चालक गरीब है. उनके पास इतना समय और पैसा भी नहीं होता है कि वो अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकें. जनकल्याण रथ के माध्यम से जरुरतमंद ऑटो चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन भरने से लेकर बनवाने तक का सहयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी शरुआत भी हो चुकी है. अभी तक 50 से ज्यादा लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है. जिसका आज ऑटो चालकों के बीच वितरण किया गया. जल्द ही उन्हें लर्निंग लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा. यह अभियान शहर के विभिन्न ऑटो स्टैण्ड में चलाया जाएगा और जरुरतमंद ऑटो चालकों को सहयोग किया जाएगा.

यह भी पढ़े : विधायक सरयू राय के कार्यालय में वृद्धा/विधवा पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित

डा. अजय ने कहा कि यह काम कहने सुनने में बहुत छोटा लगता है, लेकिन जिसको इसका लाभ मिल रहा है उसके लिए यह बहुत बड़ा काम है. जमशेदपुर तभी बेहतर हो पाएगा जब सब कुछ सिस्टम से होगा. हमारा प्रयास हर वर्ग के लोगों को सहयोग करना है. ताकि उनके समस्या का समाधान हो सके. जनकल्या रथ के माध्यम से लगातार जमशेदपुर के लोगों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के अतिरिक्त राशनकार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य का ऑनलाइन आवेदन लोगों के घर के पास भरे जा रहे है. अभी तक लगभग 11 हजार लोग जनकल्याण ऱथ से लाभांवित हो चुके है. यह अभियान लागाचार जारी रहेगा. हमारा प्रयास जमशेदपुर को बेहतर एवं विकसित बनाने के लिए निरंतर जारी रहेगा.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट