---Advertisement---

डॉ अजय ने रेल मंत्री साधा निशाना

By Nidhi Ambade

Published :

Follow
डॉ अजय ने रेल मंत्री साधा निशाना

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने रेल मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि  पिछले एक माह में दो बड़े रेल हादसे हो गए इन हादसों पर रोक लगाने की बजाय रेल मंत्री रेल बनाने में व्यस्त हैं, अगर 1 साल की बात करें तो 329 लोगों के रेल दुर्घटना में मौत हो चुकी है कई लोग घायल भी हुए  थे।

डॉ अजय कुमार ने कहा कि पिछले दिन पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सियालदाह जा रही कंचनगंगा एक्सप्रेस की मालगाड़ी ट्रेन से टक्कर हो गई, 10 लोगों की मौत हो गई थी लोको पायलट और स्टेशन मास्टर के बीच ठीक से बातचीत न होने के कारण यह घटना घटी लोको पायलट और स्टेशन मास्टर के पास वॉकी टॉकी नहीं थी कहा कि अगर रेल कवच ट्रेन पर लगी रहे तो इस प्रकार की घटनाएं नहीं हो सकती है रेल कवच को लगाने में सिर्फ ₹65 हजार करोड़ का खर्च आएगा इससे देश का करीब 140 करोड लोगों की जान सुरक्षा में रहेगी, बुलेट ट्रेन चलाई गई है लेकिन 65000 करोड़ का रेल कवच का कार्य पूरा नहीं हो पाया यही कारण सिर्फ 2021 में देश के 329 निर्दोष लोगों का जान चली गई।

यह भी पढ़े : जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया

रेल मंत्री रेलवे के पैसे से खरीद रहे हैं फुट मसाजर, लोको पायलट के पास वॉकी-टॉकी नहीं तो घटना के जिम्मेदार कौन, सीएजी की रिपोर्ट में  इस बात का खुलासा हुआ कि सबसे पहले फुट मसाजर, जैकेट, किचन के महंगे बर्तन, कई अन्य गैर जरूरी चीजों की खरीदारी हुई । डॉ अजय ने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और हिमांता के झारखंड आने से इंडिया गठबंधन की  सिट मजबूती से बढ़ेगी ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट