सोशल संवाद/जमशेदपुर: रमजान खत्म होते ही सोमवार को कोल्हान समेत पूरे देश में ईद-उल-फित्र का त्यौहार मनाया जा रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. शहर की प्रमुख मस्जिदों जैसे साकची जामा मस्जिद, आम बागान मस्जिद, मानगो की बारी मस्जिद, जाकिर नगर की इमाम हुसैनी मस्जिद और शिया जामा मस्जिद, टेल्को बारीनगर की मस्जिद सहित कई इलाकों में मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा की.
ये भी पढे :सोनारी थाना शांति समिति के देखरेख में शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद उल फितर का नमाज संपन्न।
आम बागान ईदगाह, धतकीडीह ईदगाह और मानगो ईदगाह मैदान में भी भारी संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ी वहीं नमाज के बाद सामूहिक रूप से मुल्क की अमन- शांति के लिए अल्लाह से दुआएं मांगीं. इसके पश्चात गिले- शिकवे भूलकर एक- दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
इधर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में ईदगाहों के आसपास भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. उसके बाद मेहमननवाजी का दौर शुरू हो गया. इधर, महिलाओं ने भी एक- दूसरे के घरो में जाकर ईद की मुबारकबाद दी. सेवई, लच्छा, पुलाव, बिरयानी आदि बनाकर लोग दावत लेते- देते नजर आये. ईद की वजह से मुस्लिम बहुल इलाके गुलजार रहे. नमाज के बाद युवक, बुजुर्ग व बच्चों ने भी एक- दूसरे को सलाम करके एवं गले मिलकर ईद की बधाई दी. रंग- बिरंगे कपड़ों के साथ बच्चों में अधिक उत्साह देखा गया.