सोशल संवाद/जमशेदपुर : विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह के अंतर्गत 33 kV करनडीह फीडर में स्थित अतिरिक्त (spare) केबल में लोड दिया जाना है एवं ग्रिड सब-स्टेशन, गोलमुरी मे 33 KV सारजमदा फीडर मे स्थित मीटरिंग यूनिट मे कार्य किया जाना है । फलस्वरुप 7 मई, मंगलवार को उक्त फीडरों से संबंधित विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, करनडीह, मतलाडीह, सारजमदा एवं सुन्दरनगर तथा उक्त विद्युत शक्ति उपकेंद्रों से निर्गत सभी 11 KV फीडेरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से सुबह 07:30 बजे तक (डेढ़ घंटा) बाधित रहेगी ।
प्रभावित क्षेत्र : करनडीह, बागबेड़ा, कीताडीह, हरहरगुटू, परसुडीह, घाघीडीह, रानीडीह, खासमहल, सारजमदा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा, गोविन्दपुर, गदड़ा, रहरगोड़ा, सुन्दरनगर, नामोटोला, सुन्दरनगर-जादुगोड़ा-हाता रोड आदि क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों।
दूसरी तरफ इसी दिन विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, जुगसलाई के अंतर्गत 33 kV जुगसलाई फीडर में स्थित अतिरिक्त (spare) केबल में लोड दिया जाना है । फलस्वरुप उक्त फीडर से संबंधित विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, जुगसलाई तथा उक्त विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 KV फीडेरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से सुबह 07:30 बजे तक (डेढ़ घंटा) बाधित रहेगी ।
प्रभावित क्षेत्र : जुगसलाई, डी कोस्टा रोड, स्टेशन रोड, जुगसलाई बाजार आदि क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों ।