January 22, 2025 6:19 pm

जमशेदपुर के इन क्षेत्रों में कल सुबह डेढ़ घंटे कटी रहेगी बिजली

सोशल संवाद/जमशेदपुर : विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, करनडीह के अंतर्गत 33 kV करनडीह फीडर में स्थित अतिरिक्त (spare) केबल में लोड दिया जाना है एवं ग्रिड सब-स्टेशन, गोलमुरी मे 33 KV सारजमदा फीडर मे स्थित मीटरिंग यूनिट मे कार्य किया जाना है । फलस्वरुप 7 मई, मंगलवार को उक्त फीडरों से संबंधित विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, करनडीह, मतलाडीह, सारजमदा एवं सुन्दरनगर तथा उक्त विद्युत शक्ति उपकेंद्रों से निर्गत सभी 11 KV फीडेरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से सुबह 07:30 बजे तक (डेढ़ घंटा) बाधित रहेगी ।

प्रभावित क्षेत्र : करनडीह, बागबेड़ा, कीताडीह, हरहरगुटू, परसुडीह, घाघीडीह, रानीडीह, खासमहल, सारजमदा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा, गोविन्दपुर, गदड़ा, रहरगोड़ा, सुन्दरनगर, नामोटोला, सुन्दरनगर-जादुगोड़ा-हाता रोड आदि क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों।
दूसरी तरफ इसी दिन विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमण्डल, जुगसलाई के अंतर्गत 33 kV जुगसलाई फीडर में स्थित अतिरिक्त (spare) केबल में लोड दिया जाना है । फलस्वरुप उक्त फीडर से संबंधित विद्युत शक्ति उपकेन्द्र, जुगसलाई तथा उक्त विद्युत शक्ति उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 KV फीडेरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से सुबह 07:30 बजे तक (डेढ़ घंटा) बाधित रहेगी ।
प्रभावित क्षेत्र : जुगसलाई, डी कोस्टा रोड, स्टेशन रोड, जुगसलाई बाजार आदि क्षेत्रों एवं आसपास के क्षेत्रों ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण