---Advertisement---

ईरान से भारतीयों की निकासी बंद: आधी रात 282 और नागरिक दिल्ली पहुंचे

By Riya Kumari

Published :

Follow
Evacuation of Indians from Rann stopped:

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : ईरान में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को कहा कि वह ईरान और इजराइल के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान शुरू की गई अपने नागरिकों की निकासी को बंद कर रहा है, क्योंकि दोनों देशों के बीच युद्ध विराम हो गया है। दूतावास ने इवैक्यूएशन के लिए नए नामों को रजिस्टर करने के लिए खोले गए डेस्क को बंद कर दिया है। हालांकि X पर एक पोस्ट में दूतावास ने लिखा कि भारत ईरान के हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है और अगर वहां मौजूद भारतीयों को किसी भी तरह का खतरा होता है, तो वह अपनी रणनीति में बदलाव करेगा।

यह भी पढ़े : रेल किराया बढ़ाने की तैयारी, 1 जुलाई से लागू होगा:AC में 1000 किमी के सफर पर ₹20 लगेंगे ज्यादा

भारत ने दोनों देशों के बीच बढ़ती दुश्मनी को देखते हुए, ईरान और इजराइल से भारतीयों को वापस लाने के लिए पिछले सप्ताह ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था। इस बीच 25 जून की रात 12.01 बजे 282 भारतीयों को लेकर एक फ्लाइट मशहद से दिल्ली पहुंची। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंधु के तहत निकाले गए लोगों की कुल संख्या 2,858 हो गई।ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत ने मंगलवार को 1100 से ज्यादा नागरिकों को निकाला। ईरान और इजराइल से निकाले गए लोगों की संख्या 3170 हो गई है।

दूतावास ने कहा – जो जहां हैं वहीं रहें, हालात पर नजर रखें…

पोस्ट में दूतावास ने मशहद के लिए निकलने की प्लानिंग कर रहे भारतीयों को सलाह दी कि वे जहां हैं, वहीं रहें और खबरों पर नजर रखें। दूतावास ने पहले से होटल में रह रहे लोगों से कहा कि वे मशहद की सद्र होटल में चले जाएं क्योंकि मिशन बाकी होटलों में कमरे खाली कर देगा।

पोस्ट में कहा गया है, “दूतावास सद्र होटल में कमरों को 2 और रातों (26 जून को चेकआउट समय तक) के लिए अपने पास रखेगा। इससे नागरिकों को यह सुनिश्चित करने का समय भी मिलेगा कि ईरान में हालात सामान्य हो रहे हैं।” बयान में यह भी बताया गया कि यदि किसी भारतीय को सलाह या सहायता की जरूरत है, तो वे टेलीग्राम चैनल या हेल्पलाइन के जरिए संपर्क कर सकते हैं। ये चैनल अगले कुछ दिनों तक खुले रहेंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment