---Advertisement---

टिनप्लेट फ्रेंड्स क्लब की बैठक में कार्यकारिणी कमिटी का हुआ गठन

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
टिनप्लेट फ्रेंड्स क्लब की बैठक में कार्यकारिणी कमिटी का हुआ गठन

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : टिनप्लेट फ्रेंड्स क्लब की एक बैठक केंद्रीय कार्यालय टिनप्लेट में संपन्न हुई बैठक में कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से यम प्रसाद राव को अध्यक्ष,और दो उपाध्यक्ष  मलिकार्जुन राव को उपाध्यक्ष, बाल कृष्णा राजू को उपाध्यक्ष, वाई गुरुनाथ राव को महासचिव, सूर्य राव को सह सचिव, यस प्रसाद राव को प्रवक्ता, शंकर राव ट्रेजर बनाया गया । कार्यकारणी कमिटी में श्रीनिवास राव. शंकर राव, कांता राव, शिवाजी राव. शेखर राव, राजा राव, दुर्गा राव, प्रकाश राव को बनाया गया ।

यह भी पढ़े : नीरज सिंह ने कदमा में बांटा 650 आयुष्मान कार्ड

इस मौके पर अध्यक्ष यम प्रसाद राव ने कहा टिनप्लेट फ्रेंड्स क्लब का गठन का मुख्य उद्देश्य गरीब ,शोषित ,दलित ,अपांग लोगो का सेवा करना ,और और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और अंतिम व्यक्ति तक विकास के किरण पहुंचाना  है। कमिटी के द्वारा स्वगीय दुर्गा राव समाज सेवी के सहादत दिवस के उपलक्ष में 22 दिसंबर 2024 को ब्लड डोनेशन कैंप टिनप्लेट आंध्रा क्लब में  करने का निर्णय दिया गया ।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---