October 5, 2024 8:35 pm

बिरसानगर जोन नंबर 1बी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व सेवा शिविर आयोजित

बिरसानगर जोन नंबर 1बी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व सेवा शिविर आयोजित

सोशल संवाद / जमशेदपुर :  रविवार को बिरसानगर जोन नंबर 1बी साधुडेरा के सामुदायिक विकास भवन में पूर्व सांसद Dr. Ajoy Kumar  के द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 242 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। यह शिविर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े : XITE गम्हरिया ने विश्व के स्वदेशी लोगों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर स्वदेशी विरासत का सम्मान किया

विशिष्ट अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव नगर करकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर जिला उपाध्यक्ष बबलू झा, जिला सचिव अजितेश उज्जैन, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मीना नाग, महिला वरिष्ठ नेत्री, सुशील पांडे, कांग्रेस वरिष्ठ महिला नेत्री गीता सिंह, डॉ अजय कुमार फेन्स क्लब जिला उपाध्यक्ष सुनील रवि कौशल्या देवी पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रविराज दास युवा कांग्रेस पूर्वी विधानसभा महासचिव ऋषभ श्रीवास्तव उपस्थित थे शिविर में मनीष गुप्ता के द्वारा विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन के लिए फॉर्म भरे गए। महिलाओं के लिए 21 से 50 वर्ष तक और पुरुषों के लिए 60 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए कुल 204 पेंशन फॉर्म भरे गए। साथ ही महिलाओं के लिए फॉर्म भी निःशुल्क बांटे गए।

मौके पर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि कई रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन 13 अगस्त को मंगलवार के दिन पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल में कराया जाएगा। शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ. अरविंद कुमार, कैंप कोऑर्डिनेटर राजकुमार साह, लैब टैक्नीशियन डॉ. राज कपूर प्रसाद, नेत्र जांच के लिए डॉ. नीरज पटेल, सी. ईश्वरी, मनीष राज, और नेहा रानी मंडल उपस्थित थे। अन्य डॉक्टर्स ने दंत चिकित्सा, ब्लड प्रेशर, और शुगर जांच की सेवाएं भी प्रदान कीं।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में अध्यक्ष मुकुल साव, तांती समाज के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तंदुबई, समाजसेवी गोपाल टांडी, बिरसानगर कांग्रेस प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रविराज अभिजीत सिंह शामिल थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीना नाग सुनील रविदास का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के सम्मानित सदस्य मीणा नाग, बीना नाथ, शिबू सैंडल, विजय पॉल, गोपाल सैंडल, मोना कुमार, विजय पॉल और क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता उपस्थित थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी