सोशल संवाद / जमशेदपुर : महामंत्री आरके सिंह द्वारा निम्नलिखित एजेंडा पर आमसभा के समक्ष चर्चा की गई एवं सहमति लेने का काम किया गया
1)संघ द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट और आकर्षित लिखा विवरण को पारित कराना।
2) सत्र 26 /11 /2024 से 25/11/.27 कुल 3 वर्षों की अवधि के लिए संपन्न यूनियन की आम चुनाव परिचर्चा एवं नवनिर्वाचित पद धारक एवं कार्यकारी सदस्यों का आम सभा में चर्चा एवं आम सभा के पटल से पारित करना।
यह भी पढ़े : सांसद बिद्युत बरण महतो ने झारखंड राज्य में विस्थापन एवं पुनर्वास का मामला उठाया
3) नए यूनियन सदस्य बनने के लिए आवेदिक आवेदन जो की कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित किया गया है आम सभा के पटल पर चर्चा एवं निर्णय करना
4)सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत लाभान्वित कर्मचारियों के नाम की जानकारी आम सभा के पटल पर रखना साथ ही दिवंगत कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखना उदय उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ दिवंगत कर्मचारियों के लवांवित आश्रितों से कर आमसभा के सदस्यों से परिचय करना।