February 16, 2025 10:16 am

महामंत्री आरके सिंह द्वारा आमसभा के समक्ष चर्चा की गई

महामंत्री आरके सिंह द्वारा आमसभा के समक्ष चर्चा की गई

सोशल संवाद / जमशेदपुर : महामंत्री आरके सिंह द्वारा निम्नलिखित एजेंडा पर आमसभा के समक्ष चर्चा की गई एवं सहमति लेने का काम किया गया

1)संघ द्वारा किए गए कार्य की रिपोर्ट और आकर्षित लिखा विवरण को पारित कराना।

2) सत्र 26 /11 /2024 से 25/11/.27 कुल 3 वर्षों की अवधि के लिए संपन्न यूनियन की आम चुनाव परिचर्चा एवं नवनिर्वाचित पद धारक एवं कार्यकारी सदस्यों का आम सभा में चर्चा एवं आम सभा के पटल से पारित करना।

यह भी पढ़े : सांसद बिद्युत बरण महतो ने झारखंड राज्य में विस्थापन एवं पुनर्वास का मामला उठाया

3) नए यूनियन सदस्य बनने के लिए आवेदिक आवेदन जो की कार्यकारिणी द्वारा अनुमोदित किया गया है आम सभा के पटल पर चर्चा एवं निर्णय करना

4)सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत लाभान्वित कर्मचारियों के नाम की जानकारी आम सभा के पटल पर रखना साथ ही दिवंगत कर्मचारियों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखना  उदय उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ दिवंगत कर्मचारियों के लवांवित आश्रितों से कर आमसभा के सदस्यों से परिचय करना।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण