---Advertisement---

हैदराबाद के खिलाड़ी ने दोनों हाथों से गेंदबाजी करके सभी को कर दिया हैरान , रच दिया इतिहास

By Nidhi Mishra

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /डेस्क : कामिंदु मेंडिस ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल डेब्यू पर इतिहास रचा। उन्होंने पहले मैच में ही एक ही ओवर में दोनों हाथ से गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया। श्रीलंकाई क्रिकेटर कामिंदु मेंडिस ने हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में उन्होंने इतिहास रच दिया। मेंडिस ने अपने पहले ही मैच में एक ही ओवर में दोनों हाथों से गेंदबाजी की। वो आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने।

ये भी पढ़े : हैदराबाद और कोलकाता के मैच में केकेआर ने मारी बाजी , वैभव अरोड़ा को प्लेयर ऑफ द मैच दिया
कामिंदु सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की ओर से खेल रहे थे और ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में उन्होंने 13वें ओवर में तीन गेंद बाएं हाथ से और तीन गेंद दाएं हाथ से फेंकी। मेंडिस के इस ऐतिहासिक ओवर की चौथी गेंद पर अंगकृष रघुवंशी (50 रन, 32 गेंद) का विकेट मिला। हर्षल पटेल ने बाउंड्री के पास रघुवंशी का शानदार कैच लपका। 

कामिंदु मेंडिस की इस अनोखी गेंदबाजी की झलक इससे पहले 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी देखी गई थी। वहीं, पिछले साल भारत के खिलाफ टी20 मैच में उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत के खिलाफ दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी। आईपीएल में हर बार ऐसा कुछ होता है, जो सुर्खियां बन जाता है। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में भी ऐसा ही कुछ हुआ। कामिंदु मेंडिस ने इस बार दोनों हाथो से गेंदबाजी करके इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करवा लिया

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---