---Advertisement---

जोड़ा टाउनशिप क्षेत्रो मे रामजन्म स्थली से आये पूजित अक्षत कलश को लेकर नगर भ्रमण किया गया

By admin

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : जोड़ा टाउनशिप क्षेत्रो बीते शुक्रवार को संध्या समय विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल  एवं विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा  अयोध्या के रामलला मंदिर से पुजा होकर आऐ अक्षत कलश यात्रा के साथ  नगरभ्रमण यात्रा निकाली गई। अक्षत कलश  के साथ साथ सैकड़ो भक्त हर्षोउल्लास से चल रहे थे।

यह भी पढ़े : गुलमोहर स्कूल के प्रांगण में वार्षिक अंतर-विद्यालय संगीत प्रतियोगिता ‘सुर बहार’ का आयोजन हुआ

भक्तों मे अजब का उत्साह है,कि वर्षो बाद अयोध्या में जन्म भूमि पर भव्य राम लला के मंदिर का उद्घाटन आगामी 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। रामलला के मंदिर प्राणप्रतिष्ठा  कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंदिर की ओर से निमंत्रण के तौर पर अक्षत कलश भारत के कोने-कोने में भेजा गया है।इसी क्रम मे शुक्रवार को दिन के समय कलश वाहन को केंदूझर जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे परिक्रमा कराते हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर अयोध्या जाने के लिए  आमंत्रित किया गया ।अक्षत कलश आवगमन पर  केंदूझर टाउन के बलभद्र  मंदिर मे होम यज्ञ किया गया।

बलभद्र मंदिर से भक्तों ने पवित्र अक्षय कलश अपने सिर रख नगर भ्रमण किया।उसके बाद अक्षत कलश वाहन को जोड़ा से आऐ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्यों के नेतृत्व मे जोड़ा टाउनशिप की ओर रवाना किया गया।जोड़ा टाउन शिप के प्रवेश द्वार  कालापाहार अक्षत कलश वाहन पहुंचने पर उपस्थित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ,एवं  जोड़ा गायत्री परिवार से जुड़े  भक्तों ने भव्य स्वागत कर  जोड़ा शहर का भ्रमण किया।

जोड़ा शहर के विभिन्न मंदिरों में जाकर पवित्र अक्षत कलश  को मंदिर के पुजारी से पूजा अर्चना कराई गई। जोड़ा  प्रमुख हनुमान मंदिर मे पहुंच कर पुजा अर्चना कर कलश यात्रा का समापन हुआ।इस कलश यात्रा मे विश्व हिंदु परिषद के रंजीत महाकुंड,चंदन मिश्रा,लोकनाथ महाल,टी डी पात्रो,शरत बेहरा,घनश्याम अग्रवाल ,के साथ साथ बजरंग दल के मुकेश बारीक, किशोर बारीक,आदि एवं गायत्री परिवार के सदस्यों के अलावे सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---