सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने पान मसाला के कारोबारी जय कुमार सिंघानिया के करीब एक दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापामारी की है. यह अच्छा हमारे पूरे राज्य भर में हुई है. रांची के अलावा धनबाद, जमशेदपुर और साहिबगंज में भी छापामारी की गई है.
यह भी पढ़े : जमशेदपुर के DC मंजूनाथ भजन्त्री खुद बेघरो के पास पहुंचे….ठंड से सुरक्षित रहने का किया अपील
छापामारी में कई नई जानकारी सामने आई है. बताया जाता है सिंघानिया परिवार का काफी पुराना कारोबार पान मसाला का है. इसको लेकर लगातार आयकर विभाग अपनी सूचनाओं एकत्रित कर रही थी और अंततः अभी छापामारी की गई है.