---Advertisement---

यह शर्मनाक है की जब ही कोई “आप” नेता पार्टी छोड़ता है तो पूरी केजरीवाल टीम कहती है कि उन्होने ई.डी. के दबाव में या फिर लोभ-लालच में पार्टी छोड़ी है – वीरेन्द्र सचदेवा

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
सचदेवा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / नई दिल्ली ( रिपोर्ट – सिद्धार्थ प्रकाश ): दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि टीम अरविंद केजरीवाल की पूरी राजनीति दूसरों के चरित्र हनन और मौका परस्ती पर आधारित है। दिल्ली में 2010-12 में चरित्र हनन की उनकी राजनीति का पहला शिकार कांग्रेस बनी थी पर रातों रात उन्होने उसी कांग्रेस से मिलकर 2013 में सरकार बना डाली थी। 2010-12 के बीच लालू यादव से शरद पवार तक जिस जिस को चोर कहा आज वो सब टीम अरविंद केजरीवाल के आर्दश पुरूष हैं।

यह भी पढ़े : राहुल बोले-प्रधानमंत्री मोदी अरबपतियों के लिए काम करना बंद कर देश की जनता के लिए काम करें

आज टीम अरविंद केजरीवाल अपनी उसी चरित्र हनन की राजनीति का शिकार हर उस नेता को बनाती है जो उनकी पार्टी छोड़ जाता है या उन पर सवाल उठाता है। सचदेवा ने कहा है की यह शर्मनाक हैं की कल तक जो कैलाश गहलोत या राजकुमार आनंद केजरीवाल के नवरत्न थे उनके पार्टी छोड़ते ही उन्हे ई.डी. के भय में पार्टी छोड़ने वाला बता कर टीम केजरीवाल उनका चरित्र हनन कर रही है और दर्शा रही है की वह कमजोर निकले।

इसी तरह जब निगम पार्षद पार्टी छोड़ते हैं तो टीम केजरीवाल कहती है की भाजपा ने उन्हे खरीद लिया यानि फिर चरित्र हनन की वह बिकाऊ निकले। वैसे दिल्ली वासी टीम केजरीवाल से जानना चाहते हैं की क्या कुमार विश्वास, प्रशांत भूषण, योगेन्द्र यादव, किरण बेदी आदि भी किसी लोभ-लालच या ई.डी. के भय में केजरीवाल को छोड़ कर गये थे या उनकी तानाशाही मौका परस्ती से तंग आ कर गये थे। बेहतर होता टीम अरविंद केजरीवाल पार्टी छोड़ने वालों का चरित्र हनन करने की जगह अपनी पार्टी में बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाती।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment