December 4, 2024 2:17 am

जम्मू कश्मीर बढ़िया,हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है – डा.अजय

जम्मू कश्मीर बढ़िया,हरियाणा का परिणाम अप्रत्याशित है

सोशल संवाद / जमशेदपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा चुनाव के जो परिणाम आए है वो मेरे लिए अप्रत्याशित है. मैं हरियाणा गया था और वहां से जो ग्राउंड रिपोर्ट मिल रही थी. उससे हमें विश्वास था कि परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे. लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसकी समीक्षा करनी होगी. कहां हमसे चूक हुई है उसका विशलेषण करना होगा. यह तो सही है कि कहीं ना कहीं ग्राउंड पर जितना काम करना चाहिए था वो नहीं हो पाया क्योंकि कई सीट हम बहुत कम अंतर से हारे है इसका मतलब यह है कि वहां हमारी जीत की संभावना थी, कहीं ना कहीं हमारे प्रयास में ही कमी रह गई औऱ हम चूक गए. वहीं उन्होंने हुए कहा कि भले ही हरियाणा में हमारी सरकार नहीं बन रही है लेकिन हरियाणा की जनता में हमें प्रदेश में मजबूती प्रदान की है. हम जनता के मुद्दे को और मजबूती से उठाने का प्रयास करेंगे. 

यह भी पढ़े : पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक रिंग रोड़ की झारखंड सरकार द्वारा मिली स्वीकृति

डा.अजय ने झारखण्ड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में परिणाम संतोषजनक है. वहां हमारी सरकार बन रही है. इसकी हमें उम्मीद थी.इस मौके पर उन्होंने जम्मू कश्मीर के आवाम को कांग्रेस एवं गठबंधन को अपना समर्थन देने के लिए बधाई दी है.

डा.अजय ने कहा कि हरियाणा चुनाव का असर महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा. झारखंड में हम लगातार जनता से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रहे है. सरकार की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है. हेमंत सरकार ने बेहतर कार्य किया है. यदि लोगों का समर्थन मिला तो विकास कार्यों को और गति मिलेगा साथ रोजगार की संभावनाएं राज्य में बढ़ेगी. हमें पूर्ण विश्वास है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल