---Advertisement---

Jharkhand में बड़ा सियासी उलटफेर, सैकड़ों समर्थकों के साथ इस विधायक ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Jharkhand sees major political upheaval

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: Jharkhand प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन, रांची में पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें: Bihar में NDA का एक करोड़ नौकरी और रोजगार का वादा, करोड़पति बनाने का भी एक सपना

इस मौके पर विशेष रूप से कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने नये सदस्यों को कांग्रेस परिवार में माला पहनाकर और कांग्रेस का पट्टा देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि राहुल गांधी के संघर्षों और देश में वोट चोरी को रोकने के लिए अब लोग जागरूक हो रहे है यह उसी का परिणाम है कि नये और बिछड़े लोग भी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और यह जुड़ाव राज्य को नई दिशा और दशा देगा। कमलेश ने कहा, ‘यह हमारे लिए खुशी का मौका है कि हमारे पुराने साथी उमाशंकर अकेला ‘घर-वापसी’ कर रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। उनके जुड़ने से उत्तर छोटानागपुर में पार्टी को ताकत मिलेगी।’

केशव महतो कमलेश ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अशोक चौधरी, रविन्द्र सिंह, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, अजय सिंह, अभिलाष साहु, राजन वर्मा आदि शामिल थे।

झारखंड के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में दोबारा शामिल होकर ‘घर-वापसी’ की। बता दें कि अकेला ने 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में बारही सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2024 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कथित तौर पर उन्हें टिकट नहीं दिया।

इसके बाद उन्होंने पार्टी से अपने रिश्ते तोड़ लिए थे और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। अकेला ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी जॉइन की। इनमें विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी शामिल थे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---