---Advertisement---

आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, 15 जून तक तेज हवाओं के साथ भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

By Annu kumari

Published :

Follow
Heavy rain in Jharkhand from June 10, IMD aler

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड वासियों को भयंकर गर्मी से राहत मिलने वाली है। राजधानी रांची समेत विभिन्न जिलों में आज बारिश होने की संभावना है। 11 जून से राज्यभर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की आशंका है। इस दौरान राज्यभर में तेज हवा और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार आज गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग के अलावा अन्य सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होगी। इस दौरान वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा और हजारीबाग में भी हल्की बारिश हो सकती है।

कल 11 जून से राज्यभर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। 13 जून से मौसम का मिजाज और भी अधिक खराब हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 13 से 15 जून तक राज्यभर में भारी बारिश की आशंका है. इस दौरान राज्यभर में तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---