March 19, 2025 6:00 pm

काशीडीह डी. एस. एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस का 10 वां वार्षिक खेलकूद समारोह

काशीडीह डी. एस. एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस का 10 वां वार्षिक खेलकूद समारोह

सोशल संवाद / जमशेदपुर : काशीडीह डी. एस. एम स्कूल फॉर एक्सीलेंस का 10 वां वार्षिक खेलकूद टेल्को के सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समारोह संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत 1 एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन दिलीप सिंह, डायरेक्टर महाप्रबंधक टाटा मोटर्स के मोहन सिंह, ठाकुर प्यारा सिंह सौगंध सिंह, सौभाग्य सिंह, सचिव अभय सिंह, स्कूल प्रधानाचार्या गीता नायर की उपस्थिति प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने वाली रही।

यह भी पढ़े : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा महिला मोर्चा ने विधायक पूर्णिमा साहू का किया भव्य अभिनंदन, विधायक पूर्णिमा साहू ने जताया आभार

इस मौके पर कक्षा नर्सरी से छठवी तक के बच्चों ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट का किताब येलो हाउस को दिया गया। एवं बेस्ट एथलीट अवार्ड रोशन पांडा और सोनल यादव को दिया गया। मौके पर सह विभिन्न खेलों के उत्कृष्ट सहभागिता के साथ अभिभावकों का सहयोग भी सराहनीय रहा कार्यक्रम सहायक प्राचार्या जसपाल कौर खेलकूद शिक्षक जितेन्द्र कुमार, शिल्पी एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं के सहयोग से कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ ।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने