सोशल संवाद / खरसावां : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने आज खरसावां गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मोर्चा के सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि खरसावां गोली कांड का सपना आज भी अधूरा है। उन्होंने आगे कहा, “शहीदों ने सुशासन की व्यवस्था और पारंपरिक व्यवस्थाओं के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी। किंतु आज भी हमारे समाज में अनेक समस्याएं विद्यमान हैं, जिनका समाधान नहीं हुआ है।”
यह भी पढ़े : खरसावां गोलीकांड के 77वीं बरसी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
जयराम महतो ने यह भी कहा कि कोल्हान में अक्सर देखने को मिलता है कि जिस प्रकार की समस्या सामने आती है, उसे दमन किया जाता है। यह लड़ाई हक और अधिकार की लड़ाई है। उन्होंने पेसा कानून और सीएनटी एक्ट के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि यदि सरकार चरणबद्ध तरीके से कार्य करेगी तो अग्रेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस अवसर पर शहीदों को श्रद्वाजंलि देने वालों में मुख्य रूप से तरूण महतो, प्रेम माडी, देवेन्द्रनाथ महतो, गोपेश महतो, पाडुराम हाईबुरू, नवीन महतो, करण महतो, बेवी महतो, गोपेश महतो, बिष्णु विद्रोही,बिंदेश्वर महतो, संदीप कुमार महतो आदि शामिल थे।