November 9, 2024 1:29 pm
advertisement

झारखंड में साहिबगंज एवं पाकुड़ के रास्ते मानसून की एंट्री , जानिए किन जिलों में हो रही है झमाझम बारिश

मानसून की एंट्री
advertising

सोशल संवाद / जमशेदपुर : झारखंड वासियों को भीषण गर्मी से राहत पाने की खुशी मिली. करीब एक सप्ताह इंतजार के बाद शुक्रवार को झारखंड में मानसून की एंट्री हो गई. बिहार होते हुए झारखंड में पाकुड़ और साहेबगंज के रास्ते मॉनसून की एंट्री हुई है. मानसून कंट्री से किन दो जिलों के अलावे कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. जबकि जमशेदपुर में प्री-मानसून की बारिश अलग-अलग क्षेत्र में कहीं कम कहीं ज्यादा हो रही है. इसके पहले गर्मी ने लोगों का हाल खराब कर दिया था. मॉनसून की एंट्री से लोगों को भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े : जॉब कैम्प : मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय परिसर में 21 जून को आयोजित होगा रोजगार शिविर, 18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग

मॉनसून की पुष्टि रांची केंद्र के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक आनंद ने की है. मॉनसून के आने से झारखंड के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होगी.  इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. रांची मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 दिनों तक कोल्हान समेत राज्य में कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकती है.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे कितने मिनट तक उबालनी चाहिए चाय पन्ना पहनने के लाभ