सोशल संवाद / झारखंड : सांसद बिद्युत बरण महतो ने गत दिनों मंडल स्तरीय रेलवे समिति की बैठक में अपने लोकसभा क्षेत्र के रेलवे संबंधी विभिन्न मसलों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक से एक संयुक्त भ्रमण का कार्यक्रम हेतु कहा था ताकि स्थल निरीक्षण करते हुए समस्याओं का निदान किया जा सके। तदनुरूप आज दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ए के मिश्रा ने खड़गपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आर के चौधरी एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया सहित जोनल एवं मंडल स्तर के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सांसद बिद्युत बरण महतो के साथ चाकुलिया रेलवे स्टेशन से लेकर टाटानगर तक एवं टाटानगर से बादाम पहाड़ रेलखंड का भ्रमण किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सांसद महतो ने विभिन्न मांगों की एक सूची रेल महाप्रबंधक को समर्पित किया था । जिन में मुख्य रूप से निम्नांकित बिंदु शामिल है।
1. चाकुलिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अर्धनिर्मित सड़क, सुभाष चौक से जी०आर०पी० ऑफिस तक सड़क का निर्माण।
2. चाकुलिया चाकुलिया के नयाबाजार से पुराना बाजार को जोड़ने वाले रेलवे लाईन के मध्य फाटक के पास फुट ओवर ब्रीज (FOB) का निर्माण आवागमन करने वाले लोगों को रेलवे लाईन पार करने हेतु अतिरिक्त 2 कि०मी० की यात्रा करनी पड़ती है। जिस कारण लोग जान जोखिम में डाल कर रेलवे लाईन पार करते है। इसके कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
3. चाकुलिया एवं कोकपाड़ा के बीच चतरोडोभा के पास RUB का निर्माण।
4. खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत धालभूमगढ़ एवं कोकपाड़ा के बीच बड़कोला में हॉल्ट निर्माण।
5. धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के के प्लेटफार्म नं0 6 के पास इस छोर से उस छोर तक फुट ओवर ब्रीज (FOB) का निर्माण धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से प्रतिदिन लगभग 5000 लोगों का आवागमन होता है। खासकर कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्र एवं छात्राऐं इसमें से जान जोखिम में डालकर आवागमन करते हैं। जिससे कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। अतः धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 6 के पास फुट ओवर ब्रीज (FOB) का निर्माण।
6. धालभूमगढ़ स्टेशन एवं चिरूगोड़ा हॉल्ट के बीच नरसिंहगढ़ में RUB का निर्माण।
7• गोविंदपुर रेलवे ओवरब्रीज (ROB) (LC No-137) शिलान्यास मा० प्रधानमंत्री जी ने किया था। इसका निर्माण कार्य अबतक प्रारंभ नहीं हुआ है। इसको अविलंब प्रारंभकरने के संबंध में।
8. बारीगोड़ा रेलवे ओवर ब्रीज (ROB) (LC No-138) शिलान्यास मा० प्रधानमंत्री जी ने किया था। इसका निर्माण कार्य अबतक प्रारंभ नहीं हुआ है। इसको अविलंब प्रारंभकरने के संबंध में।
9. सालगाझुरी अंडरपास (RUB) का निर्माण कार्य लगभग सम्पन्न हो चुका है. इसे अविलंब प्रारम्भ किया जाय।
10. टाटानगर बादामपहाड़ रेल खंड पर टाटानगर बादामपहाड़ रेल खण्ड पर जितने भी रेलवे गेट हैं उन सभी पर यथाशीघ्र रेलव ओवरब्रीज (ROB) अथवा रेल अण्डरपास (RUB) बनाने की आवश्यकता है। जिनमें से निम्नांकित अत्यंत महत्वपूर्ण हैः-
1) परसुडीह मकदमपुर के पास ROB का निर्माण।2) सुन्दरनगर रेलवे कॉसिंग पर ROB का निर्माण।3) कुदादा रेल अण्डरपास RUB का निर्माण। 4) सिदिरसाई हॉल्ट में यात्री सुविधा विस्तार
क) सिदिरसाई प्लेटफार्म में लाईट
की उचित व्यवस्था ख) सिदिरसाइ प्लेटफार्म में पानी की उचित व्यवस्था ग) सिदिरसाइ हॉल्ट प्लेटफार्म में शौचालय का निर्माण।10. एल०सी० 123 कुतलुडीह रेलवे क्रासिंग जहां फ्लाईओवर का निर्माण होना है, उक्त फ्लाईओवर को री-डिजाइन किया जाएं।
11. एलसी 122 लालडीह रेलवे क्रासिंग के समीप से एलसी 121 गोपालपुर रेलवे क्रासिंग पर बनी ओवरब्रिज तक एप्रोच रोड का निर्माण कराया जाएं जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में राहत मिल सकें।
12. एलसी 121 गोपालपुर रेलवे क्रासिंग में फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएं जिससे की लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो।
13. एलसी 121 गोपालपुर रेलवे क्रासिंग में जल जमाव की समस्या रोजाना बनी रहती है। नालियों से बहने वाली गंदे पानी के उचित निकासी की दिशा में आवश्यक पहल किया जाएं।
14. रेलवे पोल संख्या 30। (215) और 32 (215) के बीच स्थित रेलवे ब्रिज संख्या 61 के निचे से रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है। उक्त पुलिया के निचे पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएं।
15. घाटशिला रिजर्वेशन काउंटर की समय अवधि को बढ़ाकर शाम 6 बजे तक किया जाएं जिससे की यात्रियों को लाभ मिल सकें।
16. घाटशिला रेलवे स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की गति काफी धीमी होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाएं।
रेल महाप्रबंधक ने लगभग सभी बिंदुओं का संज्ञान लेते हुए एवं स्थल निरीक्षण करते हुए समुचित दिशा निर्देश एवं अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश पदाधिकारी को दिया।
जिसमें मुख्य रूप से चाकुलिया के रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर अर्ध निर्मित सड़क का निर्माण होगा । चाकुलिया और कोकपाड़ा के बीच में चतरोडोभा के पास रेल अंडर अंडरपास का निर्माण , बड़कोला में हॉल्ट का निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश, धालभूमगढ़ के पास प्लेटफार्म नंबर 6 के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण का निर्देश ,नरसिंहगढ़ में का निर्माण आर यू बी का निर्माण , घाटशिला रिजर्वेशन काउंटर के समय अवधि को दो हिस्सों में करके उसकी अवधि बढ़ाने का निर्देश , घाटशिला में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कार्य की गति को तेज करने का निर्देश ,चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत गोविंदपुर में रेलवे ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ करना ,साथ ही बारीगोड़ा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य को प्रारंभ करना शामिल है । सालगाझड़ी अंडरपास का निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी उन्होंने दिया।
टाटानगर बादाम पहाड़ रेलखंड पर रेलवे के पदाधिकारी ने बताया की मकदमपुर के पास आर ओ बी का निर्माण किया जाएगा । इसके अतिरिक्त सुंदरनगर में भी रेलवे लाइन पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
सबसे अंत में रेलवे की टीम ने सिदिरसाई रेलवे हाल्ट पर निरीक्षण करते हुए पाया कि वहां पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है । रेलवे महाप्रबंधक ने कहा कि सिदिरसाईं को पूर्ण स्टेशन के रूप में विकास किया जाएगा ।यहां पर प्लेटफॉर्म मनाया जाएगा। इसकी अतिरिक्त रेलवे स्टेशन पर मिलने वाले सभी सुविधाएं यथा बिजली, पानी ,साफ सफाई ,शौचालय, टिकट काउंटर आदि की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।