---Advertisement---

तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम हुआ लागू, सिर्फ आधार OTP से होगी बुकिंग, आम लोगों को राहत

By Annu kumari

Published :

Follow
Railway: Sawan special Gondia-Madhupur-Gondia Express

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking)को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, जो आज से लागू होगा। आज यानी 15 जुलाई 2025 से नया नियम लागू हो गया है, जिसके बाद अब तत्काल टिकट सिर्फ आधार OTP से ही बुक किया जा सकेगा। इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा उन आम लोगों को मिलेगा, जो हर बार ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) की कोशिश करते हैं लेकिन एजेंट्स की वजह से चूक जाते हैं।

यह भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा मामले की जांच करेगी अब सीआईडी

अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए ऑथेंटिकेशन जूरूरी होगा। आप चाहे ऐप से बुकिंग करें या IRCTC की वेबसाइट से दोनों ही जगह आधार कार्ड और उससे लिंक नंबर पर आने वाले OTP को दर्ज करने के बाद ही तत्काल टिकट बुक हो सकेगी। इन बदलावों को टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने और एजेंट्स सभी टिकट न हड़प ले जाएं इसलिए किया जा रहा है।

ऐसा देखा गया है कि तत्काल टिकट बुक होने का समय शुरू होते ही सभी टिकट बिक जाया करते थे। ऐसा दलालों और फर्जी एजेंट्स द्वारा गलत तरीकों से टिकट बुक करा लेने की वजब से होता था। इससे आम यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक कराना लगभग नामुमकिन सा हो गया था। नए नियमों को इस समस्या को सुलझाने के लिए ही लाया गया है। टिकट बुक कराते समय आधार के इस्तेमाल से यह पता चल सकेगा कि टिकट कौन बुक करा रहा है और टिकट उसे ही मिलेगा जिसका आधार उसके IRCTC अकाउंट से लिंक है। इस व्यवस्था में खास बात यह भी है कि पहले 30 मिनट तक एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इससे आम लोगों को टिकट मिलने के चांस काफी बढ़ जाएंगे।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment