सोशल संवाद/ डेस्क: झारखंड में राशन कार्ड को लेकर बड़ी कार्यवाई की जा रही है। केंद्र सरकार के निर्देश पर सत्यापन के बाद मृत लाभुकों के नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच झारखंड में अब तक लगभग 50 हजार मृत लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाया गया है। मालूम हो मई में केंद्र सरकार की ओर से झारखंड सरकार को 2 लाख 54 हजार 857 मृत लाभुकों की सूची सौंप कर सत्यापन के बाद इनका नाम हटाने का निर्देश दिया था।
मृत लाभुकों की सूची की सत्यापन प्रक्रिया अब भी जारी है. अब तक झारखंड में लगभग 2 लाख मृत लाभुकों के नाम का सत्यापन नहीं हो पाया है. फिलहाल लगभग 50 हजार मृत लाभुकों का ही नाम सत्यापन के बाद हटाया जा सका है. राजधानी रांची में मृत लाभुकों की संख्या 21,171 है. इसमें से अब तक 4500 लाभुकों का नाम राशन कार्ड से डिलीट किया गया है।
गृहस्थ योजना के पात्र लाभुकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य उपलब्ध कराया जाता है. इन्हें जनवरी 2023 से लाभुकों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर इस आंकड़े से गणना करें, तो अब भी 2 लाख मृत लाभुकों के नाम पर प्रतिमाह लगभग 10 लाख किलोग्राम राशन का उठाव हो रहा है.