सोशल संवाद / सरायकेला ( रिपोर्ट- दीपक महतो ): सरायकेला –राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत अंतर्गत तुमुंग गाँव में आज ज़िला परिषद (भाग 17) सदस्य आमोद महतो एवं समाज सेवी शशि भूषण महतो द्वारा शिव भक्तों और काँवरियों के बीच खिचड़ी, खीर एवं सूजी भोग का वितरण किया गया।
यह भी पढ़े : बिरसानगर जोन नंबर 1बी में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व सेवा शिविर आयोजित
मौक़े पर समाज सेवी शशि भूषण महतो ने कहा कि तुमुंग गाँव में हर वर्ष गाँव के छोर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ये कार्यक्रम आयोजित होता है। हज़ारों की संख्या में शिव भक्त जलाअभिषेक करते है। इस बार सावन महीना अधिक खास माना जा रहा है, क्योंकि सावन महीने की शुरुआत सोमवार (22 जुलाई 2024) के दिन से हुई है। सनातन धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। साथ ही सावन का महिना भी भगवान शिव का महिना माना जाता है। मान्यता है कि इस खास अवसर पर सच्चे मन से महादेव की पूजा और व्रत करने से सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
इस मौके पर अरुण महतो, सुनील महतो, महादेव महतो, दीपक महतो, खोका राम महतो,शशि भूषण महतो,बिश्वाजीत महतो, बिनोद महतो, सस्टी पदो महतो,बिपिन बिहारी महतो, बासुदेव महतो, सुशांत महतो, राहुल महतो, सुमन महतो, पवन महतो आदि उपस्थित थे।