October 13, 2024 12:41 pm

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरायकेला के बिरसा भगवान मुंडा स्टेडियम पर पूर्व सिऐम सह जल संसाधन मंत्री चम्पई सोरेन ने फहराया तिरंगा

सरायकेला के बिरसा भगवान मुंडा स्टेडियम पर मंत्री चम्पई सोरेन ने फहराया तिरंगा

सोशल संवाद / सरायकेला ( रिपोर्ट -दीपक महतो ) :  78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरायकेला के बिरसा भगवान मुंडा स्टेडियम पर पूर्व सिऐम सह जल संसाधन मंत्री चम्पई सोरेन ने परेड की सलामी के उपरांत राष्ट्र ध्वज फहराया. वही उन्होंने जिले वासियों को 78 वेंस्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज देश के उन तमाम स्वाधीनता सेनानियों को नमन है. जिन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति दी. उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य अलग होने के बाद राज्य में कई चुनौतियां थी मगर वर्तमान सरकार के लगातार प्रयास से राज्य खुशहाली के पद पर अग्रसर है.

यह भी पढ़े : बालू फ्री देगी सरकार, ढुलाई की व्यवस्था खुद करनी होगी…मुफ्त बालू लेने के लिए पढ़ें डिटेल

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी भी काफी काम होना बाकी है. शिक्षा- स्वास्थ्य-सिंचाई जैसे बुनियादी ढांचे पर तेजी से काम हो रहा है. जिले में भी बुनियादी सेवाओं को लेकर हमारी सरकार गंभीरता से काम कर रही है।सिंचाई और स्वास्थ्य के अलावा सड़कों का जाल बिछ रहा है. ग्रामीण सड़कों को गांव से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। सरायकेला-खरसावां जिले की अलग पहचान रही है. जल्द ही झारखंड प्रदेश देश में अग्रणी राज्यों की पंक्ति में शुमार होगा।

झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से ब्रिटिश साम्राज्य को यहां से भागना पड़ा. झारखंड के स्वाधीनता सेनानियों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी. आज जिले वासियों को प्रण लेना होगा कि सभी के सहयोग से जिले को एक बेहतर जिला बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कम समय के मुख्यमंत्रित्व काल को याद करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने काफी कम समय में राज्य के लिए विकास का खाका खींचा था.

हर विकास के कार्यों का एक निश्चित टाइमलाइन जारी किया गया था. हमारी सरकार ने राज्य के आदिवासी-मूलवासी, दलित, युवा, बेरोजगार सभी के लिए कैलेंडर तैयार कर उसकी सूची बना दी थी ताकि राज्य में परिवर्तन नजर आए और राज्य पिछड़ेपन की सूची से बाहर निकलने में सफल हो।

आज का दिन झारखंड को संवारने का संकल्प लेने का दिन है. इस मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार बरदियार, अपर उपायुक्त संजय कुमार दास समेत जिले के वरीय व कनीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी