सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप मे बोलानी सेल लौह अयस्क खादान के द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर विभिन्न चौक पर एक स्टाल लगाकर स्थानीय लोगो के बीच फलदार पौधै का वितरण किया गया।इस अवसर पर बोलानी सेल लौह अयस्क खादान के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि “एक पौधे माँ के नाम कार्यक्रम के माध्यम से धरती को बचाने एवं एवं पर्यावरण की स्वच्छता के लिए पेड़ लगाना आवश्यक है।
यह भी पढ़े : राजनगर में 383 विद्यार्थियों के बीच साईकिल वितरण
एक एक पेड़ माँ की तरह अपने संतानों की रक्षा करते है।इस अवसर पर पर्यावरण विभाग अधिकारी राधा कांत जेना,टी आर साहू,मानस रंजन सेनापति, के साथ साथ बोलानी के विभिन्न स्कूलों के छात्रो, एवं समाजसेवी ,समाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।