---Advertisement---

श्रावणी मेला को लेकर बढ़नी-देवघर तक स्पेशल ट्रेन का संचालन, 9 जुलाई से चलेगी रोज

By Annu kumari

Published :

Follow
Jharkhand gets new train

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते बढ़नी और देवघर के मध्य 05028/05027 बढ़नी-देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

वापसी में, गाड़ी सं. 05027 देवघर-बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 10.07.2025 से 11.08.2025 तक प्रतिदिन देवघर से 18.45 बजे खुलकर 21.28 बजे सुलतानगंज, 23.15 बजे मुंगेर, अगले दिन 00.08 बजे बेगुसराय, 00.30 बजे बरौनी, 01.30 बजे शाहपुर पटोरी, 02.30 बजे हाजीपुर, 05 बजे छपरा एवं 09.30 बजे गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.30 बजे बढ़नी पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 15 कोच होंगे ।

श्रावणी मेला पर पटना-आसनसोल स्पेशल ट्रेन का संचालन, 11 जुलाई से चलेगी सप्ताह में 5 दिन

श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा मोकामा-झाझा-जसीडीह के रास्ते पटना और आसनसोल के मध्य 03512/03511 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिसका विवरण निम्नानुसार है :-

गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक सप्ताह में पांच दिन – शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को आसनसोल से 17.00 बजे खुलकर 18.32 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए देर रात्रि 01.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी ।

वापसी में, गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 से 10.08.2025 तक सप्ताह में पांच दिन – शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को पटना से 02.50 बजे खुलकर 07.23 बजे जसीडीह रूकते हुए 10.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।

इस स्पेशल में अनारक्षित श्रेणी के 20 कोच होंगे । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब एवं राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी ।

यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन के मद्देनजर यशवंतपुर- गया के बीच चलायी जा रही गाड़ी संख्या 06563/ 06564 यशवंतपुर- गया- यशवंतपुर स्पेशल का परिचालन विस्तार 28.06.25 से 26.07.25 तक (प्रत्‍येक सोमवार को) धनबाद जं. तक किया गया है | यशवंतपुर- गया के मध्य उपरोक्त स्पेशल ट्रेन का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 06563/ 06564 यशवंतपुर- गया- यशवंतपुर स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा |

गया- धनबाद के मध्य इस स्‍पेशल का समय सारणी इस प्रकार है –

गाड़ी संख्या 06563 यशवंतपुर- धनबाद स्पेशल 07.10 बजे गया जं. पहुंचेगी और यहां से 07.15 बजे प्रस्‍थान कर 08.30 बजे कोडरमा, 09.00 बजे हजारीबाग रोड, 09.18 बजे पारसनाथ एवं 09.35 बजे गोमो रूकते हुए 11.00 बजे धनबाद पहुंचेगी |

इसी तरह गाड़ी संख्या 06564 यशवंतपुर- धनबाद स्‍पेशल 20.45 बजे धनबाद से प्रस्‍थान कर 21.15 बजे गोमो, 21.30 बजे पारसनाथ, 21.51 बजे हजारीबाग रोड, 22.20 बजे कोडरमा रूकते हुए 23.40 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से 23.45 बजे आगे के लिए प्रस्‍थान करेगी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment