October 15, 2024 1:30 am

जल्द झारखंड दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का करेंगे शिलान्यास

जल्द झारखंड दौरे पर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी

सोशल संवाद / डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही झारखंड दौरे पर आएंगे। बताया जा रहा है कि अपने इस दौरे पर वे आदिवासी समाज के नायक बिरसा मुंडा से जुड़े कुछ योजनाओं को मंजूरी दे सकते हैं। इसमें सबसे प्रमुख बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का शिलान्यास कार्यक्रम शामिल है। योजना का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी है. खूंटी जिला प्रशासन इसके डीपीआर को अंतिम रूप दे रहा है। डीपीआर पूरा होते ही इसे पीएमओं को भेज दिया जायेगा। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जा सकता है।

यह भी पढ़े : रेलवे ने 100 वंदे भारत एक्सप्रेस का 30 हजार करोड़ रुपये का टेंडर किया रद्द, इसको लेकर बिगड़ी बात

चर्चा है कि नरेंद्र मोदी रांची से देश के 8 राज्यों के यूनिट मॉल का भी शिलान्यास करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभ में पीएमओ द्वारा यूनिटी मॉल के शिलान्यास की सूचना दी गयी थी। रांची के कोर कैपिटल एरिया में इसका निर्माण होना है। इसकी राशि भी केंद्र सरकार द्वारा दी गयी थी। फिर केंद्र सरकार ने यूनिटी मॉल के साथ बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट के शिलान्यास कराने की भी सूचना दी।

इसके बाद अब डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। बताया गया कि यूनिटी मॉल की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसकी सूचना पीएमओ को भेज दी गई है। बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का डीपीआर भी भेजा जाएगा। ऐसी चर्चा चल रही है कि पीएम बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट और यूनिटी मॉल का एक साथ शिलान्यास कर सकते हैं।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी