सोशल संवाद / डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही झारखंड दौरे पर आएंगे। बताया जा रहा है कि अपने इस दौरे पर वे आदिवासी समाज के नायक बिरसा मुंडा से जुड़े कुछ योजनाओं को मंजूरी दे सकते हैं। इसमें सबसे प्रमुख बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का शिलान्यास कार्यक्रम शामिल है। योजना का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसके लिए 40 करोड़ रुपये की राशि की स्वीकृति दी है. खूंटी जिला प्रशासन इसके डीपीआर को अंतिम रूप दे रहा है। डीपीआर पूरा होते ही इसे पीएमओं को भेज दिया जायेगा। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जा सकता है।
यह भी पढ़े : रेलवे ने 100 वंदे भारत एक्सप्रेस का 30 हजार करोड़ रुपये का टेंडर किया रद्द, इसको लेकर बिगड़ी बात
चर्चा है कि नरेंद्र मोदी रांची से देश के 8 राज्यों के यूनिट मॉल का भी शिलान्यास करेंगे। सूत्रों ने बताया कि प्रारंभ में पीएमओ द्वारा यूनिटी मॉल के शिलान्यास की सूचना दी गयी थी। रांची के कोर कैपिटल एरिया में इसका निर्माण होना है। इसकी राशि भी केंद्र सरकार द्वारा दी गयी थी। फिर केंद्र सरकार ने यूनिटी मॉल के साथ बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट के शिलान्यास कराने की भी सूचना दी।
इसके बाद अब डीपीआर तैयार कराया जा रहा है। बताया गया कि यूनिटी मॉल की टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसकी सूचना पीएमओ को भेज दी गई है। बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट का डीपीआर भी भेजा जाएगा। ऐसी चर्चा चल रही है कि पीएम बिरसा मुंडा टूरिस्ट सर्किट और यूनिटी मॉल का एक साथ शिलान्यास कर सकते हैं।