March 22, 2025 9:26 am

पीएम मोदी का कार्यक्रम कल: दोपहिया, टेंपो,कार एवं बस का परिचालन सुबह 6 बजे से पूर्णतः रहेगा बंद, शाम 4 बजे के बाद होगा सामान्य

सोशल संवाद / जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर 15 एवं 16 सितंबर को सुबह 6 से रात 11 बजे तक नो एंट्री रहेगी। इस दौरान शहर में भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। रात्रि 11 बजे के बाद ही भारी वाहनों का परिचालन हो सकेगा। इस संबंध में DC, एसपी और ट्रैफिक डीएसपी ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी किया है।

इसके अलावा 15 सितंबर को सुबह 6 से परसुडीह से जुगसलाई जाने वाले मार्ग में आम लोगों के लिए मोटरसाइकिल, स्कूटी, टेम्पो, कार एवं बस का परिचालन सुबह 6 से बंद रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अपराह्न के 4:00 के बाद मार्ग वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी। इस दौरान परसुडीह से बिष्टुपुर एवं साकची जाने वाले लोगों को परसुडीह बाजार से सलगाझरी या बारिगोड़ा के मार्ग से जेम्को के रास्ते साकची जाना होगा। वहीं पोटका से बिष्टुपुर मानगो जाने वाले लोगों को सरायकेला से आदित्यपुर टॉलब्रिज व मरीन ड्राइव के रास्ते आवागमन करना पड़ेगा।यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने दी है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने