---Advertisement---

प्रनूतन बहल: स्टार किड होने के बावजूद झेला रिजेक्शन, कहा- सबकुछ थाली में नहीं मिलता

By Muskan Thakur

Published :

Follow
प्रनूतन बहल: स्टार किड होने के बावजूद झेला रिजेक्शन, कहा- सबकुछ थाली में नहीं मिलता

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस **प्रनूतन बहल** एक ऐसे परिवार से आती हैं, जिनकी पहचान फिल्म इंडस्ट्री में बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है। वह **लेजेंड्री एक्ट्रेस नूतन** की पोती, **तनुजा** की भतीजी और **मोहनीश बहल** की बेटी हैं। इसके बावजूद प्रनूतन का कहना है कि उन्हें कभी भी “स्टार किड” होने का कोई बड़ा फायदा नहीं मिला।

ये भी पढ़े : Filmfare Awards 2025 : अभिषेक बच्चन के नाम रही रात, ‘लापता लेडीज’ ने जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स

उन्होंने कहा कि फिल्मी परिवार से आने के बावजूद उनका करियर संघर्षों से भरा रहा है। उन्हें भी अन्य कलाकारों की तरह ऑडिशन देने पड़े और कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा।

स्टार किड्स को हमेशा नहीं मिलता आसान रास्ता

प्रनूतन ने साल 2019 में **सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म “नोटबुक”** से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके साथ इस फिल्म में जहीर इकबाल नजर आए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्मी माहौल में पली-बढ़ी होने के कारण उन्हें इस इंडस्ट्री की कठिनाइयों का अंदाजा पहले से था।

वह कहती हैं,
“क्योंकि मैं बचपन से कलाकारों के बीच रही हूं, इसलिए मुझे यह जल्दी समझ में आ गया था कि यह इंडस्ट्री बहुत मुश्किल है। यहां काम न मिलना, रिजेक्शन झेलना और संघर्ष करना हर किसी के सफर का हिस्सा है। मुझे इन बातों की चेतावनी पहले ही दे दी गई थी।”

उन्होंने आगे कहा कि जिनके माता-पिता फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं, उनके लिए यह सफर भावनात्मक रूप से और भी कठिन हो सकता है। लेकिन, स्टार किड्स के लिए भी यह सफर आसान नहीं होता।

“हर स्टार किड को सबकुछ थाली में नहीं मिलता”

प्रनूतन मानती हैं कि हर स्टार किड के लिए रास्ता आसान नहीं होता। उन्होंने कहा,

“हर स्टार किड को सबकुछ थाली में परोसा नहीं मिलता, और मैं इसका जीता-जागता उदाहरण हूं। सिर्फ इसलिए कि मैं एक्टर की बेटी हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मुझे काम आसानी से मिल गया या मेरे परिवार ने मेरे लिए फिल्में बनाई।”

उन्होंने यह भी बताया कि उनके परिवार ने कभी उनके लिए किसी निर्माता या निर्देशक से सिफारिश नहीं की। वह हमेशा अपने दम पर काम पाना चाहती थीं।

तीन साल तक दिए ऑडिशन, फिर मिली पहली फिल्म

प्रनूतन ने बताया कि उन्होंने 2016 से ही ऑडिशन देना शुरू कर दिया था, जबकि उनकी पहली फिल्म 2019 में रिलीज हुई।

वह कहती हैं,
“मैंने 2016 में ऑडिशन शुरू किए और 2018 में जाकर ‘नोटबुक’ मिली। उस दौरान कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी। आज भी मैं लगातार ऑडिशन देती हूं। कुछ दिन पहले भी मैंने एक ऑडिशन दिया है।”

वह बताती हैं कि उन्होंने खुद यह फैसला लिया था कि वह अपने परिवार के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगी।

“मैं ऑडिशन में जाकर सिर्फ अपना पहला नाम बताती थी, ताकि कोई यह न जान सके कि मैं फिल्मी परिवार से हूं। अगर मुझे किसी कास्टिंग डायरेक्टर की तरफ से कॉल वापस आए, तो वह मेरी प्रतिभा की वजह से हो, मेरे परिवार के नाम की वजह से नहीं।”

आने वाले प्रोजेक्ट्स

‘नोटबुक’ के बाद प्रनूतन ने **‘हेलमेट’** और **‘अमर प्रेम की प्रेम कहानी’** जैसी फिल्मों में काम किया। अब उनकी अगली फिल्म **‘कोको एंड नट’** है, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। इसके अलावा उन्होंने दो और फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है—एक **पुलिस ड्रामा** और दूसरी **थ्रिलर फिल्म**, जो जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. क्या प्रनूतन बहल ने अपने परिवार की पहचान का फायदा उठाया है?
नहीं, प्रनूतन का कहना है कि उन्होंने कभी अपने परिवार के नाम का उपयोग नहीं किया। वह हमेशा अपनी प्रतिभा के दम पर काम पाना चाहती थीं।

2. प्रनूतन की पहली फिल्म कौन-सी थी?
उन्होंने 2019 में सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म *नोटबुक* से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

3. क्या प्रनूतन को फिल्मों में आने से पहले रिजेक्शन झेलना पड़ा?
हां, उन्होंने 2016 से ऑडिशन देना शुरू किया और 2018 तक कई बार रिजेक्शन का सामना किया।

4. प्रनूतन किन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं?
नोटबुक*, *हेलमेट* और *अमर प्रेम की प्रेम कहानी* में काम कर चुकी हैं।

5. उनकी आने वाली फिल्में कौन-सी हैं
उनकी अगली फिल्म *कोको एंड नट* है, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में रिलीज होगी। इसके अलावा, उन्होंने दो नई फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है — एक पुलिस ड्रामा और दूसरी थ्रिलर।

प्रनूतन बहल भले ही एक फिल्मी परिवार से आती हैं, लेकिन उन्होंने यह साबित किया है कि असली सफलता मेहनत और लगन से मिलती है, न कि सिर्फ नाम से। अपनी प्रतिभा और समर्पण के दम पर वह धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version