December 7, 2024 5:15 am

प्रेम मार्डी को मिला सरायकेला से JLKM का टिकट, राजनगर में हुआ भव्य स्वागत

प्रेम मार्डी को मिला सरायकेला से JLKM का टिकट

सोशल संवाद / सरायकेला ( रिपोर्ट – दीपक महतो) : सरायकेला विधानसभा सीट से टाइगर जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम-जेबीकेएसएस से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रेम मार्डी को विधानसभा का टिकट मिला। गुरुवार शाम को राजनगर पहुंचने पर कार्यकर्त्ताओं ने सिदो कान्हू चौक पर उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीरों से आशीर्वाद माँगा। इस दौरान समर्थकों ने प्रेम मार्डी जिंदाबाद, टाइगर जयराम महतो जिंदाबाद का नारा लगाते हुए फटाखे फोड़े। मौक़े पर प्रेम मार्डी ने पार्टी सुप्रीमो जयराम महतो का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : गोविंदपुर वीर शिवाजी पार्क के चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न, जिला परिषद डॉ परितोष की अनुसंशा पर जिला परिषद निधि से होगा कार्य

उन्होंने कहा कि टाइगर जयराम महतो ने जिस विश्वास से मुझे टिकट दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरायकेला विधानसभा का जिस तरह से विकास होना चाहिए अभी तक नहीं हो पाया है। यहाँ के युवा आज भी बेरोजगार हैं। रोजगार के तलाश में अन्य राज्य को जाते हैं। जबकि जिले के आदित्यपुर में हजारों फैक्ट्रियां हैं, जहां लोगों को रोजगार मिल सकता है। लेकिन आज तक इस क्षेत्र के विधायक चंपाई सोरेन ने ने ऐसा प्रयास नहीं किया। क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जिन पर काम करने की जरूरत है। इस मौके पर विद्देश्वर महतो सहित सैकड़ों महिला समर्थक मौजूद थे।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट