September 23, 2023 1:04 pm
Advertisement

धरने पर बैठी पहलवानों से मिलने पहुंचीं पीटी उषा, पीछे हटने को अब भी नहीं तैयार खिलाड़ी

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा बुधवार को जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहीं पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंची। बताया जा रहा है कि वह खिलाड़ियों से बात करके धऱना खत्म करवाना चाहती थीं हालांकि पहलवानों ने उनकी बात नहीं मानी।

बता दें कि पीटी उषा ने पहले यह भी कहा था कि इस तरह से प्रदर्शन करके खिलाड़ी देश की छवि धूमिल कर रहे हैं। उनके इस बयान के बाद प्रदर्शन कर रहे पहलान उनसे नाराज दिखे थे।  पीटी उषा ने भारतीय कुश्ती संघ चलाने के लिए तीन सदस्यों का पैनल बनाने का भी प्रस्ताव रखा था। बता दें कि बीते 11 दिनों से कई महिला और पुरुष पहलवान जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

उनके प्रदर्शन के बाद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी खिलाड़ी प्रदर्शन खत्म नहीं कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बृजभूषण भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दें। वहीं बृजभूषण का कहना है कि उनपर लगाए गए यौन शोषण के आरोप सरासर गलत हैं और इन आरोपों के रहते वह तब तक इस्तीफा नहीं देंगे जब तक की पार्टी नहीं कहेगी।

 

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें