October 13, 2024 10:41 pm

पंजाब किंग्स सह-मालकिन प्रीति जिंटा दिखी क्रिकेट ग्राउंड पर

सोशल संवाद / डेस्क : पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार को मोहाली में आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला खेला गया। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने पंजाब को 24 रन से मात दी। आरसीबी की यह छह मैचों में तीसरी जीत रही

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन बनाए। वहीं, फाफ डुप्लेसी ने 56 गेंदों पर शानदार 84 रन की बल्लेबाजी की। 20 ओवर की समाप्ति के बाद बैंगलोर ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बनाने में कामयाब हुई।

दूसरी पारी में पंजाब की बल्लेबाजी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। पहले ओवर में मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे एलबीडब्लू आउट हो गए। इसके बाद तीसरी ओवर में वानिंदु हसरंगा के ओवर में मैथ्‍यू शॉर्ट क्लीन बोल्ड हो गए।

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। वहीं, जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर 41 रन की  पारी खेली। हांलांकि, पंजाब ने 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी। इस मैच को बैंगलोर ने 24 रन से जीत लिया।

मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने बैंगलोर के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली से मुलाकात की।

दिलचस्प बात है कि ग्लेन मैक्सवेल और प्रीति को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं।आइए देखें कुछ मीम्स।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
जाने छठ पूजा से जुड़ी ये खास बाते विराट कोहली का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में 5 नवंबर 1988 को हुआ. बॉलीवुड की ये top 5 फेमस अभिनेत्रिया, जिन्होंने क्रिकेटर्स के साथ की शादी दिवाली पर पिछले 500 सालों में नहीं बना ऐसा दुर्लभ महासंयोग सोना खरीदने से पहले खुद पहचानें असली है या नकली धनतेरस में भूल कर भी न ख़रीदे ये वस्तुएं दिवाली पर रंगोली कहीं गलत तो नहीं बना रहे Ananya Panday करेगीं अपने से 13 साल बड़े Actor से शादी WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर ये कपल को जमकर किया जा रहा ट्रोल…बच्ची जैसी दिखती है पत्नी