September 23, 2023 1:04 pm
Advertisement

पंजाब किंग्स सह-मालकिन प्रीति जिंटा दिखी क्रिकेट ग्राउंड पर

Advertisement

सोशल संवाद / डेस्क : पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच गुरुवार को मोहाली में आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला खेला गया। विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने पंजाब को 24 रन से मात दी। आरसीबी की यह छह मैचों में तीसरी जीत रही

पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर के सलामी बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। कोहली ने 47 गेंदों पर 59 रन बनाए। वहीं, फाफ डुप्लेसी ने 56 गेंदों पर शानदार 84 रन की बल्लेबाजी की। 20 ओवर की समाप्ति के बाद बैंगलोर ने चार विकेट गंवाकर 174 रन बनाने में कामयाब हुई।

दूसरी पारी में पंजाब की बल्लेबाजी की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई। पहले ओवर में मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे एलबीडब्लू आउट हो गए। इसके बाद तीसरी ओवर में वानिंदु हसरंगा के ओवर में मैथ्‍यू शॉर्ट क्लीन बोल्ड हो गए।

Advertisement

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। वहीं, जितेश शर्मा ने 27 गेंदों पर 41 रन की  पारी खेली। हांलांकि, पंजाब ने 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी। इस मैच को बैंगलोर ने 24 रन से जीत लिया।

मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने बैंगलोर के खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली से मुलाकात की।

दिलचस्प बात है कि ग्लेन मैक्सवेल और प्रीति को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं।आइए देखें कुछ मीम्स।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें