---Advertisement---

Rashmika Mandanna ने Vijay संग सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं– “मैं बधाइयां स्वीकार करती हूं

By Riya Kumari

Published :

Follow
Rashmika

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / डेस्क : साउथ की नेशनल क्रश Rashmika Mandannaइन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “थामा” (Thama) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इसी बीच, Rashmika और साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

यह भी पढे : Twitter review: ‘Dude’ रोमांटिक कॉमेडी ने दर्शकों में मिक्स्ड रिएक्शन पैदा किया

हाल ही में जब Rashmika फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचीं, तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें सगाई की बधाई दी। यह सुनकर एक्ट्रेस शर्मा गईं और मुस्कुराते हुए बोलीं –
“मैं आपकी बधाइयां स्वीकार करती हूं…”

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस कपल की रियल-लाइफ केमिस्ट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

सगाई की खबरों पर Rashmika का जवाब

Rashmika मंदाना ने हाल ही में Galatta Plus को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की। इंटरव्यू के दौरान जब होस्ट ने उन्हें बधाई दी, तो एक्ट्रेस पहले तो हैरान रह गईं और फिर थोड़ा शर्माई भी।

इंटरव्यूअर ने पूछा कि क्या बधाई उनकी नई परफ्यूम लाइन के लिए है?
इस पर रश्मिका हंसते हुए बोलीं –
“नहीं, नहीं… दरअसल, इन दिनों बहुत कुछ चल रहा है, तो मैं आपकी सारी बधाइयां स्वीकार करती हूं।”

उनके इस जवाब के बाद फैंस को यह बात और पक्की लगने लगी कि रश्मिका और विजय देवरकोंडा वाकई एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।

इन फिल्मों में नजर आए थे Rashmika और विजय

Rashmika और विजय देवरकोंडा की ऑनस्क्रीन जोड़ी हमेशा से दर्शकों की फेवरेट रही है।
दोनों ने साथ में दो सुपरहिट फिल्मों में काम किया है –

  • “गीता गोविंदम” (2018)
  • “डियर कॉमरेड” (2019)

दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था। इसी दौरान उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। हाल ही में विजय की उंगली में रिंग देखी गई, जबकि रश्मिका ने भी एक वीडियो में डायमंड रिंग पहने हुए नजर आईं।

फिल्म ‘थामा’ में Rashmika का नया अवतार

वर्कफ्रंट की बात करें तो Rashmika मंदाना जल्द ही “थामा” में नजर आने वाली हैं।
फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं, जबकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं।
यह फिल्म हॉरर कॉमेडी जॉनर की है, जिसमें डर और हंसी दोनों का तड़का देखने को मिलेगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---