सोशल संवाद/डेस्क: टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर Reliance Jio ने अपनी बादशाहत साबित की है। TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) की सितंबर 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार और झारखंड सर्किल में जियो ने 4.18 लाख नये ग्राहक जोड़े हैं।
यह भी पढ़ें: Instagram ने लॉन्च किया नया ‘Watch History’ फीचर, अब देख सकेंगे पुरानी रील्स दोबारा
अगस्त में जियो के पास 4 करोड़ 27 लाख 59 हजार यूजर्स थे, जो सितंबर में बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 76 हजार से अधिक हो गए। यानी इस महीने की कुल इंडस्ट्री ग्रोथ का लगभग 70% हिस्सा सिर्फ जियो के खाते में गया। इससे साफ है कि जियो की लोकप्रियता बिहार और झारखंड में लगातार बढ़ रही है।
वहीं, भारती एयरटेल के लिए भी सितंबर का महीना शानदार रहा। कंपनी ने 2.54 लाख से ज्यादा नये यूजर्स जोड़े और इसके कुल ग्राहकों की संख्या 4 करोड़ 11 लाख से अधिक हो गई। जियो और एयरटेल, दोनों कंपनियां इस सर्किल में ग्राहकों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करती दिख रही हैं।
लेकिन दूसरी ओर, वोडाफोन आइडिया (Vi) और BSNL को नुकसान झेलना पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, वोडा-आइडिया ने 60 हजार से ज्यादा यूजर्स खोए, जबकि BSNL के करीब 1,700 ग्राहकों ने उनकी सेवा छोड़ दी। यह लगातार दूसरा महीना है जब इन दोनों कंपनियों को घाटा हुआ है।
बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी पर नज़र डालें तो सितंबर में यहां 6.10 लाख नये मोबाइल यूजर जुड़े, जिससे टेली डेंसिटी 58.02% तक पहुंची। हालांकि यह अब भी देशभर में सबसे कम टेली डेंसिटी वाले सर्किलों में शामिल है।
रिपोर्ट ये भी बताती है कि जियो और एयरटेल न केवल ग्राहक जोड़ रहे हैं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अपनी नेटवर्क कवरेज और सर्विस क्वालिटी को बेहतर बना रहे हैं।
कुल मिलाकर, रिलायंस जियो ने एक बार फिर मार्केट में अपनी बढ़त साबित की है, जबकि एयरटेल भी मजबूती से आगे बढ़ रही है। वहीं, वोडाफोन आइडिया और BSNL के लिए आने वाले महीने चुनौती भरे साबित हो सकते हैं।










