सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल -बोलानी टाउनशिप क्षेत्रो में इन दिनो चोरो का मनोबल सातवे आसमान पर है। बीते शुक्रवार की रात्रि को टाउनशिप के मध्य में स्थित सतसंग आश्रम से बागान धेराई के लिए रखे लोहै की जाली के दो बंडल ले उड़े। सतसंग आश्रम कमिटी के सदस्यों अनुसार लोहे की जाली का वजन लगभग 100किलो के आसपास में था,और वो हजारो रूपये का था। चोरी की घटना की शिकायत सतसंग आश्रम के कमिटी द्वारा बोलानी थाना प्रभारी को दी गई।
यह भी पढ़े : “बिहार करे पुकार,आइए निशांत कुमार”, जेडीयू दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर
सुत्रो के हवाले मिली खबर के अनुसार स्थानीय क्षेत्रवासियों के सहयोग आसपास के सीसीटीवी फुटेज से चोरी कांड में शामिल चोरो का पता चला। और कुछ चोरी गए समान की भी जब्त हुई। परंतु बोलानी प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने का समाचार प्राप्त नही हुआ। विदित हो कि बोलानी टाउनशिप क्षेत्रो में छोटी मोटी चोरी की घटना से लेकर बड़ी चोरी की घटना प्रकाश में आते रहती है। चोर टाउनशिप क्षेत्रो में अवैध रूप से चल रहे कबाड़ीवाले के पास चोरी के समान अराम से विक्री कर देते है। क्षेत्रवासियों की माने तो जबतक अवैध रूप से चल रहे कबाड़ी दुकान पर रोक नही लगेगा तब तक चोरी की घटना नही रूकेगी।